आर एस के इंटर कॉलेज सिंभावली में मतदाता जागरूकता रैली निकालकर छात्र-छात्राओं को किया जागरूक

आर एस के इण्टर कालेज सिंभावली में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया मतदाता जागरूकता रैली को कालेज के प्रधानाचार्य राजीव कुमार गोहित ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया"स्तीय योजना " के अन्तर्गत हापुड कॉलिज सिम्भावली ई० एल० सी० कलव का गठन किया गया एवं ई० एल. सी. द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत एक रैली निकाली गयी। कक्षा IX से X11 तक के विद्यार्थियों को प्रधानाचार्य डा. राजीव कुमार गोहित जी अपने उद्बोधन में मतदाता पहचान पत्र बनवाने से लेकर मतदान करने तक के महत्व को समझाया एवं विद्यार्थियों को अपने पास-पड़ोस में रहने वाले नागरिकों को भी जागरूक करने के लिए प्रेरित किया।विद्यालय में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे कक्षा IX से XII तक के छात्र / छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। इस मौके पर विद्यालय के सभी अध्यापक उपस्थित रहे