ताड़ वाली हवेली पर हुआ शान्ती पाठ एवं विशाल भण्डारे का आयोजन ।
ब्यूरो रिपोर्ट मिथुन गुप्ता एटा
एटा। ताड़ वाली हवेली शमशाबाद फर्रूखाबाद निवासी स्व0 श्री शमशेर बहादुर सक्सैना (जमींदार) की धर्मपत्नी एवं श्री संदीप कुमार सक्सैना एडवोकेट व श्री दिलीप बहादुर सक्सैना की माताजी श्रीमती शारदा सक्सैना का दिनांक 17 जनवरी, 2024 को आकस्मिक निधन हो गया उनका अन्तिम संस्कार दिनांक 18 जनवरी, 2024 को गंगा जी के ढाईघाट (शमशाबाद) पर किया गया। उनकी शव यात्रा में अपार भीड़ थी। श्रीमती शारदा सक्सैना के निधन का समाचार सुनकर कस्बा शमशाबाद में शोक की लहर दौड़ गयी तथा उनके अन्तिम दर्शन करने हेतु ताड़ वाली हवेली में जन-समूह उमड़ पड़ा। स्व0 र्श्रीमती शारदा सक्सैना की आत्मा की शांती हेतु दिनाक 28 जनवरी, 2024 को शांती पाठ एवं तृयोदशी संस्कार के उपलक्ष्य में ताड़ वाली हवेली पर विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमें डा0 नरेन्द्र दलेला, श्रीमती कुन्ती सक्सैना, श्री राजीव चन्द्र सक्सैना, श्रीमती मंजू सक्सैना, श्री विनोद सक्सैना, श्रीमती सुधा सक्सैना, श्री प्रदीप सक्सैना, श्रीमती आरती सक्सैना, कर्णवीर सक्सैना, श्रीमती कंचन सक्सैना, श्रीमती राजकुमारी सक्सैना, श्रीमती शशीवाला सक्सैना, श्रीमत सुमन श्रीवास्तव, विकल श्रीवास्तव, नगर पंचायत शमशाबाद के चैयरमैन नदीम फार्रूकी, मनोज मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य, बांके लाल वर्मा एडवोकेट, दुर्गेश एडवोकेट, दीपक राजपूत एडवोकेट, राकेश नरायन एडवोकेट, विश्वेश्वर दयाल एडवोकेट, अरविन्द दीक्षित एडवोकेट, अरविन्द प्रताप एडवोकेट, अवनीश गंगवार एडवोकेट, सुनील गंगवार, अतुल राजपूत (आर0एस0एस0 कार्यकर्ता) जगदीश चन्द्र, गजराज सिंह, राजकुमार यादव (बरई), श्री नीरज सक्सैना, दीपम सक्सैना (बेबी) एटा के वरिष्ठ पत्रकार सुधीर सक्सैना, विक्की, नैतिक, पलक, ऋषभ, रिद्धी, नवनीत सक्सैना, सर्वेश बहादुर सक्सैना, दीपक सक्सैना, नरेश बहादुर, महेश बहादुर सहित अनेकों निकटतम सम्बन्धी, जनप्रतिनिधि एवं पत्रकारों ने उपस्थित होकर भोज के रूप में भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया। UPNO1NEWS परिवार श्रीमती शारदा सक्सैना की आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिवार के धैर्य हेतु ईश्वर से कामना करता है।