गन्ना विकास परिषद कार्यालय पर  तालाबंदी,धरना प्रदर्शन

गन्ना विकास परिषद कार्यालय पर  तालाबंदी,धरना प्रदर्शन

 गन्ना ज्येष्ठ  निरीक्षक और गन्ना विकास समिति सचिव को बनाया बंधक 
हापुड़ 
  सहकारी गन्ना विकास समिति सिंभावली में भाकियू टिकैत की मासिक पंचायत की अध्यक्षता सदाकत अली और संचालन  अनिल त्यागी ने किया।
पंचायत में किसानों ने आरोप लगाया कि पर्ची संशोधन नही हों रहा है ,! कामदार पैसों की डिमांड करता है।जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा ने कहां है  किसानों की बड़ी समस्याएं गन्ना विभाग में चल रही है ! जैसे पर्चियों में संशोधन या किसान को कैलेंडर न मिलना भ्रष्टाचार को लेकर  विकास परिषद कार्यालय का तालाबंदी कर, गन्ना जयेष्ठ निरीक्षक अशोक कुमार यादव और सहकारी गन्ना विकास समिति सचिव राकेश पटेल,को बंधक बना लिया गया है  किसानों की समस्या का हल करने की मांग की। जिला अध्यक्ष ने कहा  किसानों की पर्चियों का निस्तारण, कलेंडर समेत किसानों की अन्य  समस्याओं का निस्तारण 10 नवंबर तक करने का आश्वासन मिला तब जाकर जिला विकास परिषद का ताला खोला गया और अधिकारियों को बंधक मुक्त कर दिया गया अगर आगामी 10 नवंबर तक समाधान नहीं किया गया तो किसान फिर से तालाबंदी और बंधक बनाने का कार्य करेंगे और धरना स्थगित कर दिया गया है। कुँवर खुशनूद, ओमबीर सिंह,  श्याम सुंदर त्यागी, जिला मीडिया प्रभारी अमज़द खान,रुचिन त्यागी, जिला संरक्षक पीके वर्मा  बिजेंद्र प्रधान,जगदीश सिंह,टीटू जाटव,  मुनव्वर अली,  नवीन त्यागी,विनोद शर्मा,जन्मसिंह ,  अफसार अंसारी, अनिसू अंसारी,  चंद्रशेखर बाना, इल्यास अंसारी,  आरिफ अली, डॉ मतलूब अली,नोशाद अली आदि दर्जनों लोग  मौजूद रहे।