चैकिंग के दौरान पकडा गया डेढ करोड कैश, धारक नहींं दे सका संतोषजनक जानकारी

••धनराशि को किया सीज, आयकर विभाग को दी सूचना

••सात दिन में सही जानकारी देने के लिए दिए निर्देश

ब्यूरो डॉ योगेश‌ कौशिक

बागपत।लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता लागू है, जिसके क्रम में हरियाणा- यूपी सीमा पर स्थित निवाड़ा पुलिस चौकी पर चैकिंग के दौरान करीब डेढ़ करोड़ का कैश पकड़ा गया। जिला निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि, कैश धारक मिस्टर अनिल कुमार इस रुपये के बारे में कोई संतोषजनक जानकारी नहींं दे सके। उक्त धनराशि को सीज कर दिया गया है। 

बताया कि, कैश धारक व्यक्ति को सात दिन का समय दिया गया है कि, वे उक्त धनराशि का सही ब्यौरा दें। इसबीच कार्यवाही के क्रम मेंआयकर विभाग को भी सूचना दे दी गई है। 

जिलाधिकारी ने कहा कि, कोई भी व्यक्ति जो पचास हजार से अधिक का कैश लेकर चल रहा है, चैकिंग के दौरान पकड़े जाने पर उसकी जानकारी देनी होगी, अन्यथा की स्थिति में धनराशि सीज कर दी जाएगी।