डेंगू के साथ अब वायरल फीवर के बढने लगे हैं मरीज

•डाक्टर आये ,पर आंगनबाड़ी और आशा के सहयोग के अभाव में वापस लौटे
••ग्रामीणों ने कहा, फागिंग भी चिकित्सा शिविर जितना जरूरी
संवाददाता राहुल राणा
दोघट। दाहा गांव में बढ़ते बुखार के प्रकोप पर स्वास्थ्य विभाग अंकुश लगा पाने में विफल बना हुआ है। डेंगू के साथ अब वायरल फीवर भी क्षेत्र में पैर पसार रहा है।
दाहा गांव में डेंगू बुखार रोक पाने में स्वास्थ्य विभाग विफल बना हुआ है। गुरुवार को दाहा गांव में प्रिंस, आदित्य राणा, प्रिया, लोकेश, प्रवेश, सीमा, पिंकी, विकास राणा, भंडाराम, सुनीता पत्नी इंद्रपाल, पुष्पा पत्नी हरेंद्र, रिया पुत्री विरेंद्र आदि बुखार की चपेट में मिले, जिनमें सीमा, पिंकी नोएडा के अस्पताल में भर्ती हैं, जिन्हे डेंगू बताया गया है। दूसरी ओर आदित्य बड़ौत में भर्ती है। ग्रामीणों के अनुसार क्षेत्र के अकेले दाहा गांव में सैकड़ों की संख्या में बुखार से पीड़ित की है ,जबकि भड़ल, धनौरा आदि गांवों में बुखार पीड़ितों की संख्या भी काफी है , जहां डेंगू बुखार के अलावा टाइफाइड, वायरल फीवर के मरीजों का आंकड़ा सैंकड़ों पार कर रहा है।
युवा व समाजसेवी ग्रामीण विनोद राणा, बिल्लू राणा, विकास राणा आदि का आरोप है कि, स्वास्थ्य विभाग शिविर लगाकर खाना पूर्ति कर रहा है, जबकि इस समय गांव की गलियों में फोगिंग कराने की भी जरूरत है। वहीं गुरुवार को डा गुफरान के नेतृत्व में टीम दाहा गांव में पहुंची, लेकिन आंगनबाड़ी, आशा का सहयोग नहीं मिल पाने के कारण टीम को वापिस लौटना पड़ा , अब शुक्रवार दस बजे शिविर लगाया जाने की बात कही गई है।