प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा ,जनपद 15व 16 अक्टूबर को 30 परीक्षा केंद्रों पर 55296 परीक्षार्थी पंजीकृत

•जोनल ,सेक्टर, स्टैटिक मजिस्ट्रेट की निगरानी में होगी परीक्षा ,नकल माफियाओं पर पैनी नजर, कंट्रोल रूम बनाया
डीएम और एसपी भी परीक्षा के दौरान रहेंगे भ्रमणशील
प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा ,जनपद 15व 16 अक्टूबर को 30 परीक्षा केंद्रों पर 55296 परीक्षार्थी पंजीकृत
बागपत | प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा , पीईटी,को नकलविहीन, शांति व शुचितापूर्ण ढंग से कराए जाने को लेकर जिलाधिकारी राज कमल यादव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागर में संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्य केंद्र व्यवस्थापक, जोनल मजिस्ट्रेट, स्टैटिक्स मजिस्ट्रेट ,सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक की गई |
जिलाधिकारी ने बैठक में कहा कि,15 व 16 अक्टूबर को जनपद में पीईटी परीक्षा को सकुशल संपन्न कराना है, जनपद में 30 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमें 55292 परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए परीक्षा केंद्रों पर आएंगे | बताया कि,प्रथम पाली 10 बजे से 12 बजे तक व द्वितीय पाली 3 बजे से 5 बजे के मध्य चलेगी | उन्होंने निर्देश दिए कि, परीक्षा केंद्र पर कोई समस्या नहीं होनी चाहिए तथा परीक्षा केंद्र में प्रवेश देते समय परीक्षार्थी की तलाशी अच्छी तरीके से ली जाए ,उसके पास किसी भी तरह की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ना हो और उसके परिचय पत्र और आधार कार्ड का अच्छी तरीके से मिलान किया जाए ।
जिलाधिकारी ने संबंधित को यह भी निर्देश दिए कि ,नकल माफियाओं पर पैनी नजर रखी जाए ,जो माफिया नजर में आए ,उस पर त्वरित कार्यवाही की जाए तथा सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे सुचारू रूप से संचालित रहें, इसमें किसी भी तरह की लापरवाही ना हो | पानी ,टॉयलेट की व्यवस्था तथा फर्नीचर आदि की व्यवस्था में कोई भी कोताही न बरती जाए |
उन्होंने जोनल मजिस्ट्रेट व सेक्टर मजिस्ट्रेट को अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहने की हिदायत दी |उन्होंने जनपद में शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराए जाने में सभी केंद्र व्यवस्थापकों से सक्रिय योगदान के साथ ही कहा, किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए ।
जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को यह भी निर्देश दिए हैं कि, जनपद के प्रमुख चौराहों पर परीक्षा केंद्रों का मैप लगा होना चाहिए कि, जिस स्थान पर परीक्षार्थी खड़ा हो,उसकी किस दिशा में परीक्षा केंद्र है, जिससे कि परीक्षार्थी अपने परीक्षा केंद्र पर आसानी से पहुंच सके और अपनी परीक्षा दे सके।
इस अवसर पर बताया गया कि, पीईटी परीक्षा के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है जिसमें जिला विद्यालय निरीक्षक का मोबाइल नंबर 9454457268, जसविंदर 9720 241818, मोनू प्रभारी कंट्रोल रूम 7417027106 के नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
जनपद में पीईटी प्रवेश परीक्षा को शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने के लिए 4 जोनल मजिस्ट्रेट 10 सेक्टर मजिस्ट्रेट ,37 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं, जो परीक्षा केंद्रों पर पैनी नजर रखेंगे और परीक्षा को शांतिपूर्ण संपन्न कराएंगे | वहीं परीक्षा के दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक भी परीक्षा केंद्रों पर भ्रमणशील रहेंगे |