विद्युत लाइन से निकली चिंगारी से 8 किसानों की 15 बीघा ईंख की फसल जली, मुआवजा की मांग

विद्युत लाइन से निकली चिंगारी से 8 किसानों की 15 बीघा ईंख की फसल जली, मुआवजा की मांग

संवाददाता सीआर यादव

अमीनगर सराय । सिंघावली अहीर छेत्र के खेड़ा वीरान में हाईटेंशन विद्युत लाइन टूटकर गिरने से आठ किसानों की लगभग 15 बीघा ईंख की फसल जलकर नष्ट हो गई। किसानों ने विद्युत विभाग से फसल की क्षतिपूर्ति की मांग की है।

 सिंघावली अहीर गांव के परगना खेड़ा वीरान में शुक्रवार की दोपहर गन्ने की फसल के ऊपर से जा रही हाई टेंशन लाइन का तार टूटने की वजह से आठ किसानों की 15 बीघा गन्ने की फसल में आग लग गई। किसानों ने आग पर काबू पाने का भरकस प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नही पाया जा सका। लोगों का कहना है कि, लगातार विद्युत विभाग की लापरवाही से किसानों की फसल जलकर राख हो रही हैं। किसान संजय, सुंदर, रामफल, दीवान, इंदर, लखीराम,विक्की व श्रीभगवान ने सिंघावली अहीर थाने में सूचना देते हुए विद्युत विभाग से नुकसान की भरपाई की मांग की है।