बिजली कर्मियों द्वारा अवैध वसूली, आवारा पशु और चमरावल मार्ग की समस्या का हो समाधान :शशांक त्यागी
शमशाद पत्रकार
चांदीनगर | भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा दर्जनों गांव के किसानों की समस्याओं को लेकर किसान दिवस के मौके पर डीएम व सीडीओ को ज्ञापन सौंपा |
चामरावल गांव में भारतीय किसान सघ के कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया गया ,जिसमें जिला मंत्री शशांक त्यागी ने दर्जनों गांवों के किसानों की समस्याओं को लेकर बताया गया कि, बिजली कर्मचारी, किसान परिवार से अवैध वसूली करना, चमरावल-मार्ग से लेकर आवारा पशुओं से किसानों की खेती के नुकसान तक की समस्याओं को उठाया |
जिला महामंत्री शशांक त्यागी ने अपने किसान संघ के साथ डीएम व सीडीओ को ज्ञापन भी सौंपा | इस मौके पर मौजूद कार्यकारिणी सदस्य राकेश पूनिया जिला अध्यक्ष, दीपक शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष पिलाना ,तरुण तोमर बड़ोत ब्लॉक अध्यक्ष ,योगेंद्र ,मनीष देवेंद्र, विजयपाल ,सुमित ,चौधरी धर्मपाल नेताजी आदि मौजूद रहे