सड़कों पर खुले में बिक रहा है मीट स्थानीय लोग नाराज

कस्बा इंचार्ज नकेल कसने में नाकाम

सड़कों पर खुले में बिक रहा है मीट स्थानीय लोग नाराज

सड़कों पर खुले में बिक रहा है मीट स्थानीय लोग नाराज

- स्थानीय लोगों ने उच्च अधिकारियों से की शिकायत

- सड़क के बाहर अतिक्रमण कर नियमो की उड़ाई जा रही है धज्जियां

- चैत्र नवरात्र में भी नहीं कोई रोक कस्बा इंचार्ज की कार्यशैली से स्थानीय लोगों में आक्रोश

थानाभवन-नियम व कायदे कानून की धज्जियां उड़ाते हुए मंदिर से कुछ दूरी पर थाने के सामने ही मीट की दुकानों पर खुलेआम बाहर मीट टांग कर बिक्री करने को लेकर इंटरनेट मीडिया में मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। जबकि हिंदू के पावन त्यौहार नवरात्रि भी चल रहे हैं। कस्बा इंचार्ज नियम व कानून की उड़ती धज्जियो को लेकर अंजान बने हुए है।

देश के सबसे बड़े सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश भर में कानून का कड़ाई से पालन करने का आदेश दे रखा है, लेकिन हुक्मरानो की अनदेखी के चलते अक्सर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई जगहों पर नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जाती है। ऐसा ही मामला सामने आया है इंटरनेट मीडिया में कुछ तस्वीरें एवं वीडियो वायरल हो रही हैं। जानकारी के अनुसार थानाभवन कस्बे में दिल्ली सहारनपुर मार्ग पर थाने से चंद कदमों की दूरी पर नॉनवेज होटल मलिक के द्वारा सड़क पर बाहर अतिक्रमण करते हुए खुले में मीट को टांग कर बिक्री की जाती है। जबकि योगी सरकार ने खुले में मीट टांग कर मीट की बिक्री करने पर रोक लगा रखी है। वहीं हिंदू के पावन त्योहार चैत्र नवरात्रि भी चल रहे हैं। जबकि होटल से कुछ ही दूरी पर प्रगाढ़ आस्था का केंद्र मंदिर भी स्थित है। इंटरनेट मीडिया में चर्चा के बाद कुछ लोगों ने इसकी शिकायत एक्स पोस्ट पर करते हुए पुलिस के उच्च अधिकारियों एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी की। इसके बाद थाना प्रभारी को कार्रवाई के आदेश दिए गए। हालांकि थानाभवन कस्बे में नॉन वेज होटल पर खुले में बाहर मीट टांगकर बिक्री की जाती है जिसकी आम लोगों में चर्चा बनी हुई है। जहां खुलेआम नॉनवेज होटल पर मीट की बिक्री से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है तो वहीं ऐसे लोगों के कारण सड़क पर अतिक्रमण भी फैला है। ज्ञात हो कि अतिक्रमण के कारण जनपद भर में दर्जनों लोगों को कई बार हादसों में अपनी जान गंवानी पड़ी है। जनपद के पुलिस कप्तान अबिषेक ने भी पुलिस को कार्रवाई के आदेश दिए थे, लेकिन थानाभवन कस्बा इंचार्ज की अनदेखी के चलते कस्बा थानाभवन में नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ रही हैं।