राष्ट्रीय एकता के रूप में मनेगी लौह पुरुष की जयंती

राष्ट्रीय एकता के रूप में मनेगी लौह पुरुष की जयंती

सरकारी कार्यालयों में दिलाई जाएगी राष्ट्रीय एकता की शपथ

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ होगा एकता दौड का आयोजन

शामली। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में धूमधाम के साथ मनायी जाएगी। इस दौरान सभी सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई जाएगी वहीं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ जिले में एकता दौड का भी आयोजन किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार 31 अक्तूबर को लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूपे में धूमधाम से मनाई जाएगी। डीएम जसजीत कौर ने बताया कि भारत के राजनीति एकीकरण में प्रमुख भूमिका निभाने वाले लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती 31 अक्तूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाएगी। इस अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव की भावना का संदेा पूरे देश में प्रसारित करने के उद्देश्य से देशभर में शिक्षा एवं खेल मंत्रालय के माध्यम से समाज के सभी वर्गों के लोगों को सम्मिलित करते हुए एकता दौउ का भी आयोजन किया जाएगा, साथ ही रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। डीएम ने बताया कि सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर सभी सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई जाएगी, साथ ही उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। एकता, अखडंता और सुरक्षा की भावना को मजबूती प्रदान करने के लिए पुलिस, पीएसी, एनसीसी कैडेट तथा अन्य सुरक्षा बलों द्वारा मार्च पास्ट का आयोजन किया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा शिक्षा तथा खेल विभाग के सहयोग से जनपद में एकता दौड का आयेाजन किया जाएगा। कारागार में राष्ट्रीय एकता को केन्द्र में रखते हुए कैदियों के मध्य विशेष कार्यक्रमों के आयोजन किए जाएंगे। उच्च शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा जनपद में सरदार वल्लभभाई पटेल की जीवनी, कार्य एवं दर्शन पर आधारित क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। युवा कल्याण विभाग द्वारा ग्रामीण स्तर पर युवक मंगल दलों एवं महिला मंगल दलों के सहयोग से व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए देश के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले युवाओं को जोडकर इस जयंती का आयेाजन किया जाए, इसमें नेहरु युवा केन्द्र तथा ग्रामों में कार्यरत विभिन्न स्वयंसेवी संस्थानों के युवक एवं युवतियों का भी सहयोग लिया जाएगा। कार्यक्रमों के साथ ही साथ इस अवसर की महत्ता एवं गरिमा के अनुरूप अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।