शुगर मिल की छाई से निजात दिलाने की मांग
मिल के सामने आर्थिक परेशानी है तो महासंघ पदाधिकारी जुटाएंगे चंदाः पंकज वालिया
शामली। विश्व हिन्दू महासंघ ने शामली शुगर मिल से निकलने वाली छाई से लोगों में बीमारियां फैलने व घरेलू सामान के खराब होने पर मुख्यमंत्री से समस्या के जल्द समाधान की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इस अवसर पर डीएम को एक ज्ञापन भी सौंपा गया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को विश्व हिन्दू महासंघ के जिला प्रभारी राजेश चौहान व मातृशक्ति जिलाध्यक्ष सीमा गर्ग के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर शामली शुगर मिल से निकलने वाली छाई के विरोध में प्रदर्शन किया तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक ज्ञापन डीएम को देते हुए बताया कि शामली नगर के मध्य सर शादीलाल एंटरप्राइजेज शुगर मिल स्थित है। मिल में पेराई के दौरान चिमनियों से निकलने वाली काली छाई से आसपास रहने वाले लोग बुरी तरह परेशान हैं। बुजुर्गों व बच्चों पर काली छाई का ज्यादा असर हो रहा है। उन्हें आंखों में परेशानियां, सांस लेने में दिक्कत आदि से जूझना पड रहा है वहीं मकानों की छतों पर सुखाए गए कपडे भी छाई से काले हो रहे हैं, वहीं खाने पीने का सामान भी बर्बाद हो रहा है। मिल की छाई से शहरवासियों का जीना मुहाल हो गया है। वहीं छतों के साथ-साथ सडकों पर भी छाई बिखरी रहती है जिससे आए दिन दुर्घटनाओं के होने का खतरा बना रहता है। इस मौके पर मंडल प्रभारी पंकज वालिया ने कहा कि अगर मिल प्रशासन शहरवासियों को इस काली छाई की परेशानी को सिर्फ आर्थिक कारणों से दूर नहीं कर पा रहा है तो संघ कार्यकर्ता चंदा एकत्र कर देने से भी पीछे नहीं हटेंगे। डीएम जसजीत कौर ने कहा कि वे मिल प्रशासन से काली छाई से निजात दिलाने के सख्त निर्देश देंगी, जल्द ही लोगों को छाई की समस्या से निजात दिलाई जाएगी। इस अवसर पर रेखा रानी, नगर संयोजक जीवन ज्योति अरोरा, सह संयोजक शुभम रंगीला, मोहित गुप्ता, सचिन कुमार, सहित सैंकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।