हल्का लेखपाल पर पांच लाख रुपये रिश्वत मांगने का आरोप

हल्का लेखपाल पर पांच लाख रुपये रिश्वत मांगने का आरोप

संवाददाता- अवनीश शर्मा 

- रिश्वत मना करने पर प्लाट पर की गलत निशानदेही

- उप जिलाधिकारी से शिकायत कर जांच की मांग

थानाभवन- कस्बा निवासी व्यक्ति ने रिश्वत के रूप में 5 लाख रुपये ना देने पर प्लाट पर गलत तरीके से निशानदेही करने का हल्का लेखपाल पर आरोप लगाकर उप जिला अधिकारी से शिकायत कर जांच की मांग की है मामला अब चर्चा का विषय बना है।

कस्बा निवासी है इफ्तखार ने जानकारी देते हुए बताया कि उसने एक प्लाट अपने साथियों के साथ 600 गज का चमड़ा पीठ कॉलोनी मोहल्ला सय्यदान में खरीदा था। जिस पर नगर पंचायत भी अपनी जमीन होने का दावा कर रही थी। उसने उप जिलाधिकारी से जमीन की सही पैमाइश करा कर कब्जा दिलाने की मांग की थी। जिसके बाद हल्का लेखपाल एवं नगर पंचायत की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर उनकी जमीन को चिन्हित कर उन्हें सौंप दी थी। करीब 40 दिन से प्लाट पर वह अपना निर्माण कार्य कर रहे थे। इफ्तखार ने आरोप लगाया कि 3 दिन पहले ही हल्का लेखपाल ने उनसे निशानदेही कर प्लॉट की जमीन दिलवाने की एवज में ₹500000 रिश्वत के रूप में मांगे थे। जिसको उन्होंने इनकार कर दिया। अब उनकी जानकारी के बगैर ही हल्का लेखपाल ने पहले दी गई रिपोर्ट को गलत बताते हुए उनके प्लाट पर करीब 30 फीट अंदर निशानदेही कर दी हैं। जिससे उन्हें आर्थिक हानि हो सकती हैं। पीड़ित का आरोप है कि जब पहले हल्का लेखपाल ने निशानदेही कर उन्हें जमीन सौंप दी थी। अब ₹500000 ना देने के चलते हल्का लेखपाल उनका उत्पीड़न कर रही है। वह उपजिलाधिकारी से शिकायत कर जांच कराएंगे। फिलहाल पीड़ित के आरोप के बाद मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। सोशल मीडिया में भी पीड़ित का वीडियो बयान वायरल हो रहा है।