जैन संत विज्ञान सागर महाराज का 2 दिसम्बर को होगा बागपत आगमन
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत।प्रसिद्ध जैन संत ऐल्लक श्री 105 विज्ञान सागर जी महाराज का 2 दिसम्बर को बागपत शहर में आगमन होगा। महाराज श्री वर्तमान में जनपद के छपरौली नगर में विराजमान है। 30 नवम्बर को वह छपरौली से लगभग 1 बजे विहार करेंगें और आर्दश नंगला गांव में रात्रि विश्राम करेंगे। 1 दिसम्बर को नंगला से विहार करके सुबह 9 बजे बड़ौत में अमर इंड़स्ट्रीज वाले सचिन जैन के घर पर पहुॅंचेंगे। 1 दिसम्बर को ही बड़ौत से विहार कर खेड़की गांव में रात्रि विश्राम करेंगें तथा 2 दिसम्बर को सुबह 9 बजे बागपत शहर में महाराजश्री का मंगल प्रवेश होगा।