मधुमेह जैसे जटिल रोगों से मुक्ति के लिए जन जागरूकता आवश्यक डॉ रामलाल

मधुमेह जैसे जटिल रोगों से मुक्ति के लिए जन जागरूकता आवश्यक डॉ रामलाल

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत | विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर मधुमेह से जागरूकता के लिए लायंस क्लब अग्रवाल मंडी डिस्ट्रिक्ट 321 सी 1 की ओर से लायंस नेत्र चिकित्सा केंद्र अग्रवाल मंडी टटीरी में जांच शिविर एवं जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया | इस अवसर पर डॉ दीपक शर्मा ने 144 स्त्री पुरुषों के शुगर की जांच की, जिनमें 14 व्यक्तियों को पहली बार शरीर में मधुमेह का पता लगा, जिन्हें डॉ रामलाल ने दवाइयां बताई | 


इस अवसर पर डॉ रामलाल ने कहा कि ,मधुमेह जटिल रोगों का जनक है, क्योंकि मधुमेह से ही,हृदय रोग व किडनी रोग सहित अनेक गंभीर रोग हो जाते हैं |सभी को जागरूक होकर इससे बचाव के लिए डॉक्टर के परामर्श से निरंतर दवाइयों का सेवन योग एवं व्यायाम करना चाहिए |


 कार्यक्रम की अध्यक्षता लॉयन संदीप अग्रवाल ने की संचालन मुख्य संयोजक लॉयन अभिमन्यु गुप्ता ने किया | क्लब के सचिव लायन पंकज गुप्ता ने डॉ दीपक शर्मा एवं डॉ रामलाल का आभार व्यक्त किया | इस अवसरों पर उपाध्यक्ष आशुतोष मित्तल उपाध्यक्ष अजय मित्तल लॉयन मनोज मित्तल नरेश अग्रवाल प्रदीप  नैन लॉयन संतोष गुप्ता सहित अनेक लॉयन उपस्थित रहे |