माल भरे ट्रक खडे कर होगा खेकड़ा अक्षरधाम एलिवेटिड रोड का लोड टेस्ट एनएचएआई 30 जुलाई तक शुरू होगा मार्ग

माल भरे ट्रक खडे कर होगा खेकड़ा अक्षरधाम एलिवेटिड रोड का लोड टेस्ट एनएचएआई 30 जुलाई तक शुरू होगा मार्ग

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस वे के एक भाग खेकड़ा अक्षरधाम एलिवेटिड एक्सप्रेस वे को खोलने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए माल भरे हुए ट्रक खडे कर इसका लोड टेस्ट भी शुरू हो गया है। इसके चालू होने से खेकड़ा समेत पूरे बागपत जनपद वासियों के लिए दिल्ली का सफर चंद मिनटो की दूरी का रह जाएगा।

दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस वे के पहले चरण के 32 किमी के दो स्ट्रेच खेकड़ा से अक्षरधाम तक तैयार हो चुके हैं। एनएचएआई के सूत्रों की माने तो इस भाग में 30 जुलाई से वाहन दौडने लगेंगे। इसके लिए नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने भरे हुए ट्रकों को एलिवेटिड मार्ग पर खड़ा कर लोड टेस्ट शुरू कर दिया है। लोड टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद इस एक्सप्रेस वे को खोला जाएगा। इस एक्सप्रेस वे के खुल जाने से बागपत से दिल्ली जाने की बेहतर सुविधा मिल जाएगी। इसके अलावा नवंबर से दिसंबर के बीच में देहरादून तक इसे बनाकर तैयार कर दिया जाएगा। जिससे बागपत से देहरादून का सफर दो घंटे के भीतर तय हो जाएगा। एनएचएआई के जीएम माजिद खान ने बताया कि लोड टेस्टिंग का कार्य पूर्ण होने के बाद अक्षरधाम से खेकड़ा ईपीई तक वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी। इससे ईपीई की कनेक्टिविटी का भी लाभ बागपत समेत पूरे एनसीआर क्षेत्र को मिलेगा।