अपर पुलिस महानिदेशक ने छपरौली थाने का किया निरीक्षण दिए जरूरी दिशा निर्देश

अपर पुलिस महानिदेशक ने छपरौली थाने का किया निरीक्षण दिए जरूरी दिशा निर्देश

••पुलिस और ग्रामीणों में अच्छे से तालमेल हो तो बड़े अपराधों पर भी अंकुश संभव : ध्रुव कांत ठाकुर

 संवाददाता अमित जैन 

छपरौली । एसपी द्वारा किए गए निरीक्षण के एक दिन बाद ही थाना परिसर में मंगलवार को अपर पुलिस महानिदेशक ध्रुवकांत ठाकुर ने छपरौली थाने का किया औचक निरीक्षण।इस दौरान उन्होंने सर्वप्रथम थाना कार्यालय के समस्त अभिलेख अपराध रजिस्टर, आर्डर बुक (न्यायालय), भूमि विवाद रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, जनसुनवाई रजिस्टर, महिला हेल्प डेस्क रजिस्टर का निरीक्षण कर अभिलेखों को ससमय अभिलेखित करने हेतु निर्देशित किया व गैंगेस्टर, गुंडा एक्ट, एचएस में त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।

 एडीजी ने थाना प्रभारी सहित स्टाफ काे ग्रामीणों से तालमेल रखने एवं क्षेत्र में बढ़ रहे अपराधों के खिलाफ अंकुश लगाने निर्देश दिए। पुलिस स्टाफ की मीटिंग लेकर कहा कि,जो भी फरियादी यहां आता है, उनसे सही तरीके से बातचीत कर उनकी फरियाद सुनें। क्षेत्र में सभी बीट अधिकारियों को एक्टिव रखें, जिससे किसी भी प्रकार की सूचना पर होने वाली घटना दुर्घटनाओं पर बचाव हो सके। पुलिस और ग्रामीणों का आपस में अच्छा तालमेल होना चाहिए। कहा कि, पुलिस और ग्रामीणों के सहयोग से बड़े से बड़े अपराध पर अंकुश लगाया जा सकता है। एसपी अर्पित विजयवर्गीय, सीओ बड़ौत सविरत्न गौतम, सीओ खेकड़ा प्रीता सिंह, सीओ क्राइम विजय चौधरी, थाना प्रभारी कुलदीप सिंह सिरोही, सहित समस्त पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।