अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष पद पर आकाश बंसल की ताजपोशी, समाज के वरिष्ठ नेताओं ने कराया जिम्मेदारी का एहसास
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत | अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष विधायक नीरज बोरा कार्यकारिणी अध्यक्षगण विधायक श्रीमती अनुपमा जयसवाल ,संजीव अग्रवाल सहित विधायक रमेश जायसवाल के निर्देश एवम अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के युवा प्रदेश अध्यक्ष अमित वार्ष्णेय की सहमति से जनपद बागपत के युवा जिला अध्यक्ष पद पर आकाश बंसल की ताजपोशी के लिए मनोनीत करते हुए आज विधिवत् नियुक्ति पत्र दिया गया।
इस मौके पर अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महा सम्मेलन के युवा प्रदेश अध्यक्ष अमित वार्ष्णेय ने कहा कि ,अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन विश्व का सबसे बड़ा वैश्य संगठन है ,जो भारत में ही नहीं, बल्कि भारत से बाहर देशों में भी वैश्य समाज का प्रतिनिधित्व करता है।
अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए युवाओं को जोड़ने तथा उन्हें संगठित करने के मद्देनजर आकाश बंसल को संगठन के प्रति लगन एवं कार्यशीलता को देखते हुए जनपद बागपत का युवा अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।
इस मौके पर नवनियुक्त युवा जिला अध्यक्ष आकाश बंसल ने कहा कि, इंटरनेशनल वैश्य फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष विधायक नीरज बोरा एवं कार्यकारिणी अध्यक्षगण तथा युवा संगठन के प्रदेशाध्यक्ष अमित वार्ष्णेय के निर्देश पर जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसके लिए वरिष्ठ जनों का सहयोग और निर्देश प्राप्त कर पूर्ण निष्ठा के साथ निभाने का प्रयास किया जाएगा।
आकाश बंसल के मनोनयन होने पर अग्रवाल समाज बड़ौत के अध्यक्ष युगल किशोर गर्ग, सुनील मित्तल, उत्सव जिन्दल, मुदित जैन, संदीप गर्ग प्रधान, नवनीत जैन, विनोद गोयल, संजय गुप्ता आदि ने बधाई दी है और उम्मीद जताई कि, युवाओं में जागरूकता, सहयोग और उज्ज्वल भविष्य के लिए बुराईयों से हटकर शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की तरफ विशेष ध्यान दिया जाएगा।