हरचंदपुर में क्रिकेट टूर्नामेंट , गढी कलंजरी टीम विजयी, सभापुर टीम उपविजेता, दिए नकद पुरस्कार

हरचंदपुर में क्रिकेट टूर्नामेंट , गढी कलंजरी टीम विजयी, सभापुर टीम उपविजेता, दिए नकद पुरस्कार

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत |आज चौधरी चरण सिंह स्पोर्ट्स सेंटर हरचंदपुर की ओर से प्रथम स्वर्गीय अकबर मेमोरियल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला गढ़ी कलंजरी व सभापुर के बीच खेला गया, जिसमें गढ़ी कलंजरी की टीम ने सभापुर को हराया और प्रथम स्थान हासिल किया |

इस दौरान समारोह पूर्वटु प्रथम स्थान प्राप्त गढी कलंजरी टीम को नकद रराशि रु 50 हजार तथा द्वितीय पुरस्कार 25 हजार नकद राशि सभापुर को टीम को दिए गए |

इस मैच के मैन ऑफ द मैच पपला गुर्जर रहे , जबकि मैन ऑफ द टूर्नामेंट मोहित गुर्जर रहे। उक्त टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि गफ्फार प्रधान हरचंदपुर रहे  तथा फाइनल मैच में विशिष्ट अतिथि सीओ बागपत रहे। टूर्नामेंट में चौधरी चरण सिंह स्पोर्ट्स सेंटर के डायरेक्टर जाकिर हुसैन एडवोकेट कोच नईम खान सोहेल खान, भाकियू नेता अजेंद्र सिंह बली तथा गांव हरचंदपुर के सभी ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।