संचारी रोग नियंत्रण अभियान के साथ रोको डायरिया भी शुरू, प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए सत्यापन टीम तैयार

संचारी रोग नियंत्रण अभियान के साथ रोको डायरिया भी शुरू, प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए सत्यापन टीम तैयार

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत।संचारी रोग नियंत्रण अभियान के जहां दस्तक अभियान शुरू हो गया है वहीं अब, रोको डायरिया अभियान भी चलाया जा रहा है, जिसके क्रम में आंगनवाड़ी आशा घर-घर पहुंचकर दस्तक दे रहे हैं, साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरंतर निगरानी भी की जा रही है। पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट डॉ सरूचि शर्मा ने मॉनिटरिंग की।

प्रदेश के समस्त जनपदो में दिमागी बुखार, वेक्टर जनित रोगों तथा जल जनित रोगों के सम्बन्ध में व्यापक जन-जागरूकता हेतु दिनांक 11 से 31 जुलाई के मध्य दस्तक अभियान आयोजित किया जा रहा है, जिसमें प्रशिक्षित स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर इन बीमारियों के बचाव तथा उपचार के संम्बन्ध में जानकारी देंगे।इसके साथ ही जनपदों में संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम की सभी अन्तर्विभागीय गतिविधियाँ यथावत जारी रहेंगी,आशा तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों द्वारा गृह भ्रमण कर दिमागी बुखार एवं अन्य वेक्टर जनित रोगों तथा जल जनित रोगों से बचाव तथा इसके उपचार के विषय में स्वास्थ्य शिक्षा तथा आवश्यक जानकारी देते हुये जन-जागरूकता का कार्य भी किया जा रहा है । 

इस अभियान के जरिये स्वास्थ्य शिक्षा एवं व्यवहार परिवर्तन के संदेश को गाँव के हरएक घर व परिवार तक पहुंचाने का लक्ष्य है। आशा तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों द्वारा गृह भ्रमण कर यह जानकारी देनी है, कि रोगों से बचाव हेतु क्या करना है, क्या नहीं करना है, ताकि जनमानस समय रहते सही उपाय अपनाने के लिये जागरूक बनें। अभियान को प्रभावी बनाने मेंं क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं में आशा, आंगनबाड़ी, एएनएम, स्कूल शिक्षक और ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी की अहम भूमिका है। इस अभियान में बुखार के रोगियों का निकटवर्ती सरकारी अस्पताल में त्वरित तथा सही उपचार कराऐ जाने पर विशेष बल दिया जाना है।

आशा कार्यकर्त्रियों की इस अभियान में सहभागिता सुनिश्चितीकरण तथा उनके द्वारा किये गये कार्यों का न्यूनतम 10 प्रतिशत सत्यापन जनपद स्तर पर किया जायेगा।