भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ नरेश टिकैत से वार्ता के बाद 8 दिन से अनशनकारियों को मनाया,83 दिन पुराना धरना भी खत्म

भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ नरेश टिकैत से वार्ता के बाद 8 दिन से अनशनकारियों को मनाया,83 दिन पुराना धरना भी खत्म

एडीएम प्रतिपाल चौहान की मेहनत रंग लाई

प्रशासन भी मानता है किसानों की मांगे जायज


संवाददाता राहुल राणा

दोघट। दिल्ली देहरादून इकोनामिक कॉरिडोर में भूमि अधिग्रहण मुद्दे को लेकर टीकरी सूजती चौराहे पर चल रहे 83 दिन पुराने धरने पर ,पिछले आठ दिन से आमरण अनशन पर बैठे 6 किसानों को वार्ता के बाद बनी सहमति के बाद प्रशासन ने मनाया | 
इसी के साथ एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान के आश्वासन के बाद धरना भी खत्म किया गया |

भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ नरेश टिकैत व अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल चौहान के बीच गत रात हुई वार्ता में किसानों की मांगों के संबंध में विस्तृत चर्चा हुई | इस वार्ता में एसडीएम बडौत व एनएचएआई के अधिकारी भी मौजूद रहे |

वार्ता के बाद में एडीएम प्रतिपाल चौहान ने किसानों बताया कि, एक समान मुआवजा दिए जाने के बारे में उच्च अधिकारियों से बात चल रही है, समाधान कराने का पूरा प्रयास रहेगा। वहीं रकबा दुरुस्तीकरण भी शीघ्र ही करा दिया जायेगा ,साथ ही पुसार बराल मार्ग पर कट दिए जाने के संबंध में एनएचआई के उच्च अधिकारियों से भी बात की जा रही है।

भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ नरेश टिकैत और प्रशासन के बीच वार्ता में स्पष्ट माना गया कि,किसानों की समस्याएं जायज हैं, इनका समाधान कराने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। बाद में एडीएम व भाकियू अध्यक्ष ने किसानों को जूस पिलाकर आमरण अनशन समाप्त कराया गया तथा 83 दिन से चला आ रहा धरना भी समाप्त कर दिया गया |इस मौके पर राजेंद्र चौधरी, ब्लाक प्रमुख कुलदीप तोमर, रामनाथ पूर्व प्रधान, कृष्णपाल राठी, आजाद राठी, कुशेंद्र राठी, सतेंद्र राठी आदि मौजूद रहे।