गोपाष्टमी पर्व , धर्म संघ के सदस्यों ने गऊमाताओं की सेवा कर भोग लगाया

गोपाष्टमी पर्व , धर्म संघ के सदस्यों ने गऊमाताओं की सेवा कर भोग लगाया

मैया यशोदा की पूजा कर तथा गौमाताओं का वंदन कर आज ही के दिन कान्हा बने थे ग्वाले : उमेश शर्मा

संवाददाता नीतीश कौशिक

खेकड़ा | गोपाष्टमी पर्व के उपलक्ष्य में अखिल भारतवर्षीय धर्मसंघ खेकड़ा के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में नगर की धर्मार्थ गौशाला में गौमाता का पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।

इस दौरान गौशाला में उपस्थित गौमाताओं को सभी धर्मावलंबियों ने गुड, चौकर, फल, पालक,हरे चारे से भोग लगाया ,साथ ही गौशाला में सेवा करने वाले महिला पुरुष सेवादारों को उपहार भेंट कर उनका सम्मान किया गया।

इस अवसर पर धर्म संघ के महामंत्री उमेश शर्मा ने धर्मावलंबियों को बताया कि ,आज के दिन द्वापर युग में भगवान श्रीकृष्ण ने गोकुल में गाय चराना प्रारम्भ करते हुए सबसे पहले माता यशोदा के साथ गऊओं का पूजन किया, उन्हें फूल मालाओं से अलंकृत कर,भोग लगा आशीर्वाद लिया था और संसार को उनकी महत्ता का बोध कराया था, इसलिए आज के दिन को गोपाष्टमी पर्व के रूप में सभी सनातन धर्म के लोग हर्षोल्लास से मनाते हैं।

 खेकड़ा गौशाला में आयोजित कार्यक्रम में सेवा करने वालों में डा मनोज धामा, उमाशंकर शर्मा, श्रद्धानंद पांचाल, संदीप पाटिल प्रजापति, सचिन सिंघल, कंवर सैन, प्रमोद गोस्वामी, तेजपाल सिंह, रामकुमार शर्मा बक्कर वाले,अंश सिघंल, वंश सिघंल आदि ने गौ माताओं की सेवा कर आशीर्वाद प्राप्त किया।