सांसद डॉ सांगवान ने परिवहन मंत्री से निर्माणाधीन बस अड्डे को शीघ्र पूरा कराने की मांग, जिले के लिए मांगी सौ इलेक्ट्रिक बसें

सांसद डॉ सांगवान ने परिवहन मंत्री से निर्माणाधीन बस अड्डे को शीघ्र पूरा कराने की मांग, जिले के लिए मांगी सौ इलेक्ट्रिक बसें

ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक

बागपत।लोकसभा सांसद डॉ राजकुमार सांगवान ने परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह से मिलकर जनपद बागपत को 100 इलेक्ट्रिक बसें और 25 छोटी बसें देने की मांग की है।

प्रदेश के परिवहन मंत्री से मिलकर डॉ राजकुमार सांगवान ने बताया कि, जनपद बागपत में परिवहन की व्यवस्था बहुत अच्छी नहीं है।बहुत से ग्रामों में बस ही नहीं जा पाती हैं,उनमें छोटी बसें लगाई जाएं इसके अलावा जनपद को 100 इलेक्ट्रिक बसें दी जाएं,जो दिल्ली में अंदर आ जा सकें तथा देहरादून तक भी उन बसों का आवागमन हो। सांसद ने जोर देकर कहा कि, बागपत के प्रत्येक रूट पर बसों का संचालन हो तथा जिले के यात्रियों को सुविधाएं दी जाएं। सांसद ने निर्माणाधीन बागपत बस अड्डे को शीघ्र पूरा कर, वहीं से सभी रूटों की बसो का संचालन शुरू किया जाए, जिससे यात्रियों को सुविधा मिलें। परिवहन मंत्री ने मांगो को पूरा करने का आश्वासन दिया।