ग्रांट व शासनादेश जारी होने के बावजूद बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी व मूल्यांकन पारिश्रमिक न मिलने से शिक्षको में रोष
संवाददाता आशीष चंद्रमौली
बडौत | ग्रान्ट जारी होने तथा शासनादेश जारी होने पर भी वर्ष 2019 व 22 का यूपी बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन कार्य के पारिश्रमिक व कक्ष निरीक्षक की डयूटी के मानदेय का भुगतान न होने पर शिक्षको में रोष। बैठक कर आगामी तहसील समाधान दिवस पर धरना प्रदर्शन कर शिकायत करने की दी चेतावनी।
बैठक में 23 जनवरी 22 को यूपीटैट की हुई परीक्षा के अवशेष मानदेय भुगतान पर शिक्षक नेता जितेन्द्र तोमर के विशेष प्रयास की प्रशंसा की गई |शिक्षको की बैठक जितेन्द्र तोमर की अध्यक्षता मे राजेन्द्र तोमर जनता वैदिक कालेज के संचालन में संपन्न हुई।