रविदास महासभा की बैठक में एकता और सहयोग का आह्वान , अम्बेडकर साहित्य पढने के लिए पुस्तकालय में 251 पुस्तकें भेंट
जो कौम अपने इतिहास से अनभिज्ञ वह मृतप्राय: हो जाती है : एस एस गौतम
ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक
बडौत | अपने इतिहास को जाने बगैर तथा संतों, महापुरुषों के जीवन चरित्र से प्रेरणा के अभाव में कोई भी कोम मृतप्राय हो जाती है | समता मूलक समाज के बाबा साहेब के स्वप्न को साकार करने के लिए आगे होकर एकजुटता दिखाने का आह्वान करते हुए दिल्ली की डा अम्बेडकर रिसर्च फाउंडेशन के संचालक एस एस गौतम ने रविदास महासभा की बैठक में उक्त बातें कही |
नगर के रविदास छात्रावास में आयोजित महासभा की बैठक की अध्यक्षता नंदलाल तथा संचालन मांगे राम लुहारी द्वारा किया गया| बैठक में करीब 16 जनपदों से महासभा के वरिष्ठ और सक्रिय कार्यकर्ताओं ने भाग लिया | इस अवसर पर दिल्ली से पधारे मा सुल्तान सिंह गौतम ने अम्बेडकर साहित्य तथा अन्य उपयोगी विषयों पर 251 पुस्तकें पुस्तकालय के लिए उपहार में दी |
बैठक में एकता, सहयोग तथा आपसी झगडों को कोर्ट कचहरी के बदले मिलजुलकर निपटाने का आह्वान किया गया तथा शिक्षा पर जोर देते हुए नशे से दूर रहने की बात कही | महासभा की बैठक में गतवर्ष की आय व्यय का ब्यौरा भी पटल पर रखा गया |
इस अवसर पर राजीव कुमार, सत्यपाल, सोहनवीर,करतार सिंह संजय कुमार, सत्येंद्र कुमार, कवींद्र, अनुज, राजकुमार बौद्ध, बृजपाल आदि ने भी अपने विचार व्यक्त कर समाज को बुराई छोडने, एकजुट होने तथा एक दूसरे के सहयोग को तत्पर रहने का आह्वान किया |