प्रतिभा के लिए अवसर की तलाश में स्वयं को तैयार रहने की जरूरत : बिजेंद्र जैन

प्रतिभा के लिए अवसर की तलाश में स्वयं को तैयार रहने की जरूरत : बिजेंद्र जैन

•माउंट लिट्रा जी स्कूल में विशिष्ट प्रतियोगिता 
••छात्र छात्राओं को मंच पर आने के बाद ही दिया गया बोलने का विषय

ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक

बडौत | प्रतिभा के लिए अवसर की तलाश, सतत सान्निध्य और आकांक्षा से ही सफलता का मार्ग प्रशस्त होता है तथा सफलता का आनंद भी उसी को मिलता हैं ,लेकिन अवसर हमें कभी नहीं बताता कि कब आना है ,बल्कि हमें इसके लिए खुद को तैयार रखने की जरूरत होती है। विद्यार्थी  इस तरह की स्थितियों को समझें |

इसी उद्देश्य से नगर के माउंट लिट्रा जी स्कूल में इंटर हाउस एक्स्टेम्पोर प्रतियोगिता आयोजित की गई। ये प्रतियोगिता सब सीनियर ग्रुप के छात्र छात्राओं के लिए आयोजित की गई, जिसमें छात्रों को मंच पर प्रस्तुति देने के लिए मौके पर ही विषय आवंटित किए गए थे। छात्रों के लिए यह एक नया अनुभव था ,जिसमें उन्होंने उत्कृष्टता हासिल करने की कोशिश की। 

छात्रों का विभिन्न मानदंडों के आधार पर मूल्यांकन किया गया । निर्णायक समिति में कोऑर्डिनेटर चित्रा श्रीनारायण, शालू कौशिक रही। इस दौरान आठवीं कक्षा की शुभी वशिष्ठ, सातवीं कक्षा की प्रणवी और छठी कक्षा की वान्या ने क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया।

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र- छात्राओं को स्कूल के चेयरमैन बिजेंद्र जैन, संस्थापक हंस कुमार जैन आदि ने शुभकामनाएं दी।प्रधानाचार्य निशांत कुमार ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए प्रमाण पत्र देकर छात्रों का मनोबल बढ़ाया। संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान मीडिया प्रभारी कुलदीप तोमर, पीटीआई रविंद्र पवार, सेजल तोमर, वर्षा मलिक आदि का भरपूर सहयोग रहा