निरपुडा के ग्रामीणों की बिजली समस्या का कब होगा निदान, धरने पर बैठे पूछ रहे हैं किसान

निरपुडा के ग्रामीणों की बिजली समस्या का कब होगा निदान, धरने पर बैठे पूछ रहे हैं किसान

संवाददाता आशीष चंद्रमौलि

बडौत।दोघट क्षेत्र के गाँव निरपुडा में बिजली समस्या को लेकर किसानों का आंदोलन , अनिश्चितकालीन धरने में तब्दील हो गया। गाँव के सैकड़ों किसान व युवा आंदोलन से सक्रिय जुड रहे हैं तथा जल्द से जल्द बिजली की समस्याओं के निदान की मांग कर रहे हैं। 

जनपद के गाँव निरपुडा स्थित बिजली घर पर 11 हजारी लाइन गांव से बाहर हो, बिजली ट्रांसफार्मर भी आबादी क्षैत्र से बाहर हो। इतना ही नहीं, बिजली आपूर्ति करती जर्जर व खराब हुई मशीनें बदली जाएं। इन तमाम मुद्दों को लेकर कल से शुरू हुए जोरदार अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन को लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है।वहीं आज आजाद समाज पार्टी के नेता व आगामी जिला पंचायत चुनाव में प्रत्याशी बनने की घोषणा कर चुके आशीष अंबेडकर ने अपनी टीम के साथ समर्थन दिया और कहा,अगर शासन व प्रशाशन के अधिकारी तमाम मांगे नहीं मानते हैं ,तो जल्द ही गाँव निरपुडा के अंदर एक महापंचायत कर बड़ा आंदोलन किया जाएगा,जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

जनपद बागपत के गाँव निरपुडा स्थित बिजली घर पर 11 हजारी लाइन गांव से बाहर हो व बिजली ट्रांस फार्म आबादी क्षैत्र से बाहर व बिजली आपूर्ति खराब मशीन बदली जाए इन तमाम मुद्दों को विजेन्द्र राणा, ऋषि पाल सिंह ,विकास मास्टर ,चांदबीर सिंह ,ईश्वर सिंह, जवाहर सिंह आदि ग्रामवासी मौजूद रहे।