फर्जी सूचना पर दौड़ी खाद्य विभाग की टीम, न मावा भट्टी मिली और न सामान

फर्जी सूचना पर दौड़ी खाद्य विभाग की टीम, न मावा भट्टी मिली और न सामान

संवाददाता शमशाद

चांदीनगर |पांची गांव में मावे की भट्टी चलने की सूचना पर खाद्य विभाग की टीम ने वहां छापा मारा, लेकिन मौके पर कुछ नही मिला ,जिससे शिकायतकर्ता की सूचना फर्जी पायी गयी।

दीपावली के मौके पर अवैध रूप से नकली मिठाइयों का कारोबार किया जाता है। दिल्ली के नजदीक के गावों मे नकली मावा व पाऊडर से बनी मिठाइयाँ सप्लाई की जाती हैं | पांची गांव से किसी व्यक्ति ने पांची में मावे की भट्टी चलने की शिकायत की, जिसमें पाऊडर के दूध से मावा बनाया जाना बताया गया |

एफएसओ नेहा चौधरी ने तुरन्त पांची गांव पहुच रोजूदीन पुत्र महरदीन के मकान का निरीक्षण किया, जहां न मावा बनता मिला और न ही कोई ऐसी तैयारी नजर आई |

वहीं नेहा चौधरी ने ग्रामीणों से पता किया तो ,ग्रामीणों ने बताया कि, यहा मावां तो बनाया जाता था,लेकिन काफी समय से यहां कोई कार्य नही हो रहा है,शिकायत करने वाले की शिकायत गलत पायी गयी।