लूम्ब गांव में कूड़ा कचरा निस्तारण प्लांट को लेकर हुआ विवाद , खाद के गड्ढों की बनी समस्या

लूम्ब गांव में कूड़ा कचरा निस्तारण प्लांट को लेकर हुआ विवाद , खाद के गड्ढों की बनी समस्या

संवाददाता राजीव ककौर 

छपरौली | लूम्ब गांव में सोमवार को लोगों के विरोध के चलते निर्माणाधीन कूड़ा निस्तारण प्लांट का कार्य रोका गया | लोगों ने गोबर खाद डाले जाने की समस्या होने पर जताया ऐतराज़ |


गाँव निवासी हरवीर मैनेजर के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण गांव में चल रहे कूड़ा कचरा निस्तारण प्लांट के निर्माण कार्य को रुकवाने के लिए मौके पर पहुंचे तथा आपत्ति जताते हुए निर्माण कार्य  रुकवाया गया ।उन्होंने बताया कि ,यह खाद के गड्ढों के लिए आरक्षित व आवंटित जमीन है ,जो आबादी क्षेत्र में है, जिसमें यह प्लांट लगाए जाने से ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा |

ग्रामीणों व किसानों की मांग है कि ,गांव में प्रशासनिक अधिकारी आकर जितने भी खाद के गड्ढे हैं, उन को कब्जा मुक्त करायें। इस मौके पर हरबीर मैनेजर सुभाष प्रधान बिलंदर प्रधान मास्टर ओमवीर जगनेर हिमांशु अनूप चेयरमैन यशपाल लव कुमार आदि उपस्थित रहे |