जल संरक्षण को एनसीसी कैडेटों ने निकाली जागरूकता रैली

विश्व जल दिवस के मौके पर वीवी इंटर कालेज में कार्यक्रम का आयोजन जिस प्रकार जल की बर्बादी हो रही वह चिंता का विषयः शंभूनाथ तिवारी

जल संरक्षण को एनसीसी कैडेटों ने निकाली जागरूकता रैली
शामली। विश्व जल दिवस के अवसर पर 85 यूपी बटालियन एनसीसी द्वारा जल संरक्षण जागरूकता रैली निकाली गयी। रैली विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस वीवी इंटर कालेज में संपन्न हुई। रैली में शामिल एनसीसी कैडेटों ने लोगों को जल बचाओ के प्रति जागरूक किया।


जानकारी के अनुसार बुधवार को 85 यूपी बटालियन एनसीसी द्वारा शहर के वीवी इंटर कालेज में विश्व जल दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कालेज से जल संरक्षण जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली को सीडीओ शंभूनाथ तिवारी, 85 यूपी बटालियन के प्रशासनिक अधिकारी कर्नल एसएन ठाकुर, कालेज संरक्षक संजय संगल तथा प्रधानाचार्य एसके आर्य ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में वीवी इंटर कालेज शामली, सिल्वर बैल्स पब्लिक स्कूल, सेंट फ्रांसिस स्कूल, श्री सत्यनारायण इंटर कालेज के एनसीसी कैडेटों ने भाग लिया। रैली कालेज से प्रारंभ होकर हनुमान रोड, अग्रसेन पार्क, सुभाष चौंक, बडा बाजार, कबाडी बाजार, फव्वारा चौंक आदि से होते हुए वापस वीवी कालेज पर जाकर संपन्न हुई। रैली के दौरान कैडेटों ने पोस्टरों, बैनरों, तख्तियों तथा जल ही जीवन है, जल नही तो कल नहीं, पानी नहीं बचाओगे तो खुद प्यासे रह जाओगे, आदि स्लोगनों के माध्यम से लोगों को जल बचाने के प्रति जागरूक किया। इससे पूर्व कैडेटों को संबोधित करते हुए कर्नल एसएन ठाकुर ने कहा कि संपूर्ण पृथ्वी पर मौजूद जल का लगभग एक प्रतिशत भाग ही पीने योग्य है, आज मानव जिस प्रकार जल को बर्बाद कर रहा है उससे आने वाले समय में मानव पीने के पानी की एक बूंद को भी तरस जाएगा। सीडीओ शंभूनाथ तिवारी ने कहा कि जल के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। आज वहीं अमूल्य जल गांवों तथा शहरों की गलियों में जिस प्रकार बर्बाद हो रहा है यह चिंता का विषय है। मानव अपनी दैनिक दिनचर्या में जहां एक लीटर की आवश्यकता होती है, उसके लिए दर्जनों लीटर पानी बर्बाद कर रहा है। अगर हम अनुमान लगाए तो एक गांव में ही प्रतिदिन हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। अगर हम समय रहते नहीं चेते तो इसका बडा खामियाजा भुगतना पडेगा। इस मौके पर कैप्टन रजनीश कुमार, सैकेंड आफिसर डा. विजय कुमार, संजीव, अजय, सूबेदार दिगम्बर, हवलदार शालिन्दर, हवलदार खिम बहादुर थापा, सुमित, अमरपाल सिंह, संजीव पंवार, संदीप मित्तल, राजीव, विनोद, मनु कर्णवाल, सागर आदि भी मौजूद रहे।