लेखपाल पति द्वारा पत्नी का कामकाज संभालने का मामला बना चर्चा का विषय एसडीएम ने दिया जांच कर कार्रवाई करने का भरोसा
थानाभवन निवासी जाहिद नाम के एक व्यक्ति के मोहल्ला सय्यादान में स्थित प्लॉट पर नगर पंचायत अपनी सरकारी भूमि होने का दावा कर रही है। वही जाहिद ने भी उक्त भूमि को अपना बताया है। जिसके सिलसिले में नगर पंचायत की टीम राजस्व विभाग के साथ उक्त जमीन की पैमाइश करने के लिए पहुंची थी, लेकिन पैमाइश करते वक्त हल्का लेखपाल मीनाक्षी की जगह उनके पति अमित ही मौके पर सरकारी दस्तावेजों को हाथ में लेकर सरकारी पैमाइश करते नजर आए। जब मौके पर मौजूद कई लोगों ने इस बात की आपत्ति उठाई तो मामला चर्चा का विषय बन गया। वही कैमरे के सामने लेखपाल मीनाक्षी के पति अमित से जब उनके पद के बारे में पूछा गया तो कैमरे के सामने लेखपाल पति बहानेबाजी बनाते हैं नजर आए। चर्चा है कि अक्सर सरकारी पैमाइश आदि के कामकाज पर लेखपाल के पति ही लेखपाल की जगह काम काज करते देखे जाते हैं। अक्सर लोगों ने महिला जनप्रतिनिधि की जगह उनके पति द्वारा कामकाज संभालने का मामला तो देखा है लेकिन अब सरकारी नौकरियों में भी नियम विरुद्ध लेखपाल की जगह उनके पति द्वारा कामकाज करने का मामला अब चर्चा का विषय बना है। इस मामले में एसडीएम शामली विशु राजा से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया है जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।