चित्रकूट-क्रिसमस की पूर्व संध्या पर बच्चों ने खींचा सबका ध्यान।

चित्रकूट-क्रिसमस की पूर्व संध्या पर बच्चों ने खींचा सबका ध्यान।

चित्रकूट: जनपद मुख्यालय के बचपन प्ले स्कूल एवं एकेडमिक हाइट किंगसन इंगलिशश्हाईस्कूल कर्वी परिसर में यीशु मसीह के जन्मदिन क्रिसमस का त्यौहार पारम्परिक तरीके से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चे सेंटा की वेशभूषा में आये। विद्यालय संचालिका शाहीन खान ने यीशु मसीह के जन्म से समबन्धित झाकियाॅ बनाई। जिसमें बच्चो को उनके जन्म को सजीव चित्रण किया गया। विद्यालय की यूकेजी की छात्रा आमीन ने यीषु मसीह की माॅनाजेरथ बनी जबकि समृद्वि सोनी, दृष्टि श्रीवास्तव, अनमोलपरी बन कर आयी। कुछ बच्चो ने संेटा की ड्रेस पहनकर अन्य बच्चों को उपहार भी बाटे विद्यालय संचालिका शाहीन खान ने बताया कि विद्यालय में सभी त्यौहार का आयोजन किया जाता है। जिससे बच्चे इसके महत्व को खेल खेल में समझ सके। इस मौके पर विद्यालय के प्रबन्धक मिनहाज आलम खान, ज्योति, साक्षी, निदा, सुसमीता, फरजाना आदि मौजूद रहे।