चित्रकूट-स्वावलंबन केन्द्र भरगवां में वन धन विकास केंद्र का हुआ शुभारंभ।
चित्रकूट: दीनदयाल शोध संस्थान के स्वावलंबन केन्द्र भरगवां में प्रधानमंत्री वन धन योजना के अंतर्गत वन धन विकास केन्द्र का शुभारंभ नानाजी श्रद्धा केन्द्र में गुरुवार को किया गया।
प्रधानमंत्री वन धन विकास केन्द्र योजनान्तर्गत दीनदयाल शोध संस्थान एवं मध्य प्रदेश राज्य लघु वनोपज संघ, भोपाल द्वारा वन धन स्वयं सहायता समूहों का चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यकम वनोपज एकत्रीकरण, प्रसंस्करण एवं मूल्यवर्धन पर 20 फरवरी से 23 फरवरी तक आयोजित किया गया है। सतना जिलाधकारी अनुराग वर्मा ने कहा कि वनों को न काटे एवं उनसे लघु वनोपज का एकत्रीकरण करे। जिससे आप लोगों की आय में वृद्धि होगी। साथ ही इन प्रशिक्षणों से आपका क्षमता विकास होगा।
सांसद गणेश सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में देश का विकास हो रहा है। पीएम मोदी ने वनवासी भाई बहनों के लिए कई योजनाएं शुरू की है। भारत सरकार द्वारा वनांचल में रहने वाले बंधु-भगिनीयों के उत्थान की दृष्टि से शुरू की गई। वन-धन योजना के माध्यम से वनवासी बंधुओं की जो भौगोलिक संपदा है, उसे विपणन विकास द्वारा देश में जनजाति लोगों का सामाजिक आर्थिक विकास करना है। दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव अभय महाजन ने कहा कि वन-धन योजना के माध्यम से जनजाति लोगों को जानकारी, उपकरण और सूचनाओं से सशक्त करना है ताकि वे अपने कार्यों को अधिक क्रमबद्ध और वैज्ञानिक तरीके से कर सके।
इस मौके पर विधायक सुरेंद्र सिंह गहरवार, वन अनुभागीय अधिकारी अभिषेक तिवारी, तहसीलदार जितेंद्र तिवारी, दीनदयाल शोध संस्थान के कोषाध्यक्ष वसंत पंडित, सरपंच रामा यादव, अंजुला झा, कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रभारी डॉ राजेन्द्र सिंह नेगी, दीनदयाल शोध संस्थान के प्रशिक्षक विनीत श्रीवास्तव, डॉ मनोज त्रिपाठी, हेमराज द्विवेदी, मनोज सैनी, राजेन्द्र पटेल, नत्थू विश्वकर्मा, निखिल मिश्रा, हरीश नापित, नत्थू कुशवाहा, बुद्धि विलास यादव, उमेश कुमार प्रजापति, हरेन्द्र गुप्ता, सतीश मालवीय, दीपेन्द्र द्विवेदी, अशोक शर्मा, वीरेंद्र प्रजापति, अभिषेक, सुरेन्द्र आदि मौजूद रहे।