मऊ(चित्रकूट)पात्रता के अनुरूप सभी को मिलेगा योजनाओं का लाभ - अविनाश द्विवेदी।

मऊ(चित्रकूट)पात्रता के अनुरूप सभी को मिलेगा योजनाओं का लाभ - अविनाश द्विवेदी।

मऊ, चित्रकूट: मऊ क्षेत्र के ग्राम पंचायत परदवां में रविवार को मानिकपुर विधायक अविनाश चन्द्र द्विवेदी की अध्यक्षता में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

    मानिकपुर विधायक अविनाश चन्द्र द्विवेदी ने कहा कि भाजपा गठबंधन की केन्द्र और राज्य सरकार समाज के सभी वर्गों के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही है। सभी लोग पात्रता के अनुरूप योजनाओं का लाभ प्राप्त करें। यदि किसी पात्र को किसी योजना का लाभ मिलने में समस्या आ रही हो तो तत्काल उन्हें अवगत कराएं ताकि लापरवाही करने वाले सम्बन्धित कर्मचारी के विरूद्ध कार्यवाही की जा सके। उन्होंने आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन संचालन एवं विभिन्न प्रकार की पेंशन सम्बन्धी योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए। खंड विकास अधिकारी मऊ राम मिश्रा, नोडल ऑफिसर भागवत मिश्रा, एडीओ पंचायत अनुराग पांडेय ने योजनाओं की जानकारी दी। भाजपा नेता मनोज अग्रहरि ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर लोगों के बीच उत्साह नजर आ रहा है।