चित्रकूट-कामदगिरि स्वच्छता समिति ने चलाया परिक्रमा मार्ग में स्वच्छता अभियान।

चित्रकूट-कामदगिरि स्वच्छता समिति ने चलाया परिक्रमा मार्ग में स्वच्छता अभियान।

चित्रकूट: कामदगिरि स्वच्छता समिति का स्वच्छ भारत मिशन के स्वच्छ तीर्थ अभियान के अंतर्गत रविवार को 109वां स्वच्छता अभियान कामतानाथ परिक्रम मार्ग स्थित तुलसी चैराहा से तृतीय मुखारविंद तक चलाया गया।

  कामदगिरि स्वच्छता समिति के अध्यक्ष राकेश केशरवानी ने कहा कि महात्मा गांधी का सपना था कि सब भारतवासी स्वच्छता के महत्व को समझें और उस पर अमल करें। उन्होंने कहा कि कामतानाथ परिक्रमा में स्वच्छता अभियान चलाया गया जो की निरंतर आज भी चल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रयास है कि कामतानाथ पर्वत के आसपास एक भी कचरा न बचे। जिसमें पहले से काफी हद तक सफलता भी मिल रही है। यह स्वच्छता अभियान चलने से जागरूकता आई है। सफाई अभियान में कामतानाथ परिक्रमा के निवासियों का भी अच्छा सहयोग मिला है। 

   इस मौके पर जितेंद्र केशरवानी, राजेंद्र त्रिपाठी, जानकी कुशवाहा, अंकुर केशरवानी, मनोज कुशवाहा, हनुमान दास सिंह, विनोद कुमार आदि मौजूद रहे।