चित्रकूट -एक माह तक जागरूकता सड़क सुरक्षा चलें अभियान का हुआ समापन।
परिवहन विभाग ने सड़क सुरक्षा माह का बेडीपुलिया बस स्टैण्ड में कार्यक्रम आयोजित करके समापन किया गया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए एआरटीओ प्रशासन प्रदीप कुमार देशमणि ने कहा कि शासन की मंशाअनुरूप विगत एक माह से सड़क सुरक्षा को लेकर बिभिन्न जागरूकता कार्यक्रम विद्यालयों , रेलवे स्टेसन , बस स्टैंड आदि सर्वाजनिक स्थलों ,में किये गए जिसके अन्तर्गत चालक ,परिचालक एवं जन सामान्य को यातायात नियमो के प्रति जागरूक किया गया ।
समाज सेवी केशव शिवहरे ने कहा कि इस समय सर्वाधिक मौतें सड़क दुर्घटनाओं के कारण हो रही है जो युवा पीढ़ी के लिए चिंता का विषय है । यातायात नियमो जे बारे में जानकारी सभी को है लेकिन अनुपालन करने में कोताही बरतते है । अपर मुख्यचिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आर के चौरिहा ने कहा कि सड़क दुर्घटना ने ज्यादातर हेड इंजरी के शिकार हिट है अतः विशेषकर दो पहिया चलाते वक्त हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें ।
सांसद आर के सिंह पटेल जी के प्रतिनिधि के रूप में कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए शिवकांत पाण्डेय ने कहा कि परिवहन विभाग की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम से निश्चित रूप से लो जागरूक होंगें । श्री पाण्डेय को गुड़ सेमिरिटन का प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । वही समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय योगदान के लिए केशव शिवहरे अध्यक्ष इंटरनेशनल पायनियर्स क्लब , रोड सेफ्टी चैम्पियन एसीएमओ डॉक्टर इम्तियाज अहमद , डॉ संतोष कुमार , डीपीसी ज्ञानचन्द्र शुक्ल , यातायात प्रभारी मनोज कुमार चौधरी , टीएस आई योगेश कुमार यादव , टीपी मदन गोपाल , टीपी नौशाद खान , परिवहन निगम से चालक सूर्य प्रकाश , राजू द्विवेदी, परिचालक नमोनारायण सिंह , प्रवर्तन कार्मिक से अरुण कुमार पाण्डेय, प्रवर्तन सिपाही बलराम सिंह , सुमित कुमार , अमित अहिरवार,एवं मास्टर ट्रेनर प्रवक्ता डायट राजेश उपाध्याय, अखिलेश पाण्डेय, मोहित कुमार सिंह अबू मोहम्मद आशिफ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया
कार्यक्रम का संचालन डॉ संतोष तिवारी यात्रीकर अधीक्षक ने किया एवं आये हुए अतिथियों का आभार वी के शुक्ला ने किया।