चित्रकूट-छापामार कार्यवाही में नष्ट किए 12 कुंतल लहन।
चित्रकूट: क्रिसमस व आगामी नववर्ष 2024 के दृष्टिगत जनपद में अवैध शराब निर्माण, बिक्री, व अवैध स्प्रिट एल्कोहल पर अंकुश लगाए जाने के सम्बन्ध में अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोंन, पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के पर्यवेक्षण में अवैध कृत्य में पूर्व से चिन्हित सूचीबद्ध ग्रामों में समस्त राजपत्रित अधिकारियों द्वारा आवश्यक पुलिस बल के साथ 44 स्थानों पर छापेमारी करते हुए अवैध कृत्य में संलिप्त सक्रिय व्यक्तियों के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई।
अभियान के क्रम में चित्रकूट पुलिस के समस्त थानों द्वारा 60 आबकारी अधिनियम के आरोपी व चिन्हित अवैध शराब निर्माण करने वाले व्यक्तियों के घर पर दबिश दी गई। जिसमें कुल 12 कुंतल लहन व 6 भट्टियां मौके पर नष्ट की गयी। साथ ही 6 आरोपियों के कब्जे से 30 लीटर कच्ची व 80 क्वार्टर शराब बरामद की गयी।