बरखंडी विद्यापीठ के मैदान में तहसील स्तरीय जोनल माध्यमिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।
खेलकूद से मन तरोताजा एवं शरीर चुस्त दुरुस्त रहता है : कुंवर हनुमन्त प्रताप सिंह
शिवगढ़,रायबरेली। बिकास क्षेत्र के श्री बरखण्डी विद्यापीठ इण्टर कॉलेज शिवगढ़ के मैदान में तहसील स्तरीय जोनल माध्यमिक विद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 10 विद्यालयों के 200 बालकों ने प्रतिभाग किया। गौरतलब हो कि सोमवार को क्षेत्र के श्री बरखण्डी विद्यापीठ इण्टर कॉलेज शिवगढ़ के मैदान में तहसील स्तरीय जोनल माध्यमिक विद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसका उद्घाटन खण्ड विकास अधिकारी शिवकुमार व विशिष्ट अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त मुख्य विकास अधिकारी विजय सिंह द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया। प्रतियोगिता मे आयोजित 400 मीटर दौड़ में योगेश मौर्य ने प्रथम स्थान, 800 मीटर दौड़ में प्रेम कुमार ने प्रथम स्थान, लम्बी कूद अनिकेत ने प्रथम स्थान, 1500 मीटर दौड़ में प्रेम कुमार ने प्रथम स्थान अर्जित किया। सीनियर बालक 100 मीटर दौड़ में रामकेश ने प्रथम स्थान , 400 मीटर दौड़ में नरेश कुमार ने प्रथम स्थान, 800 मीटर दौड़ में सचिन मौर्या ने प्रथम स्थान, 1500 मीटर दौड़ में रत्नेश कुमार ने प्रथम स्थान अर्जित किया। सीनियर बालक लम्बी कूद में दुर्गेश कुमार प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं ऊंची कूद में दिनेश चौरसिया ने प्रथम प्राप्त किया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को विद्यालय के प्रबन्धक कुंवर हनुमंत सिंह ने माला एवं मेडल पहनाकर,
प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित शिवगढ़ ब्लाक प्रमुख कुंवर हनुमंत प्रताप सिंह ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलकूद से मन तरोताजा एवं शरीर चुस्त दुरुस्त रहता है। इस मौके पर श्री बरखण्डी महाविद्यालय शिवगढ़ के प्रधानाचार्य राजकुमार गुप्ता,राजा चंद्रचूड सिंह इण्टर कॉलेज महराजगंज के प्रधानाचार्य डॉ. विनय कुमार सिंह,हरिबहादुर सिंह,रामनरेश मेहता,अंजली शर्मा,जनता इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य रमेश सिंह, शैलेंद्र सिंह उर्फ पंकज सिंह भदौरिया, आशुतोष यादव, प्रमोद सिंह, डॉ.विजय सिंह, लक्ष्मीकांत रावत,राज बहादुर सिंह, अरुण त्रिवेदी सहित विद्यापीठ एवं अन्य सभी विद्यालयों की शिक्षक और प्रधानाचार्य मौजूद रहे।