3 दिन पूर्व 19 बंदरो को दीमक मारने वाली दवा गुड़ मैं मिलाकर हत्या करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार killed 19 monkey

3 दिन पूर्व 19 बंदरो को दीमक मारने वाली दवा गुड़ मैं मिलाकर हत्या करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार  killed 19 monkey

खेतों में नुकसान से क्षुब्ध होकर गुड में दीमक की दवाई (फैराटोन) मिलाकर बंदरों की हत्या


 हापुड़ 
एडिशनल एसपी मुकेश कुमार मिश्रा व पुलिस क्षेत्राधिकारी स्तुति सिंह ने प्रेस वार्ता करते हुए जानकारी देते हुए बताया  03 दिन पूर्व 19 बंदरो की मृत्यु शव  नहर पटरी पर पड़े होने की सूचना मिली सूचना के आधार पर बंदरों का पोस्टमार्टम कराया गया और मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू की गई जांच में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया 02 जिनके बम्बे से एक खाली पैकेट पैराडोन बरामद किया गया 
आरोपीयो ने पूछताछ में बताया कति चौहान व लाला उर्फ रोहताश की 3-3 बीघा गन्ने की खेती घटनास्थल के पास स्थित है, जोकि बुवाई के तुरन्त बाद ही बन्दरों ने गन्ना निकालकर खाकर बर्बाद कर दी थी तथा पिछले कई वर्षों से उनके खेतों में निरन्तर नुकसान किया जा रहा था। भगाने पर बन्दर काटने को दौडते थे। इसी बात से परेशान होकर अभियुक्त खाद भण्डार मैडिकल स्टोर करना गढ़मुक्तेश्वर से एक किलो पैरादोन दीमक की दवाई खरीदी थी तथा दिनांक 14.05.2023 को बकलाल की दुकान से दो किलो गुड खरीदा और दिनांक 15.05.2023 को दोनों अभियुक्तों ने कपिल की टयूबवेल पर गुड में आधा किलो पैराडोन मिलाकर बन्दरो को गुड खाने के लिये रा दिया था। अभियुक्तों ने सोचा था कि दीमक की दवाई से बन्दर बेहोश हो आयेंगे तो डर के कारण उस इलाके को छोड़कर चले जायेंगे। 
1. कपिल पुत्र चन्दकिरण चौहान. रोहताश उर्फ लाला पुत्र मेगराज चौहान निवासी शाहपुर चौधरी थाना गढ़ कोतवाली 
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:- 1. प्रभारी निरीक्षक श्री सोमवीर सिंह 
उनि  विवेक चौहा कांस्टेबल  हासिम अली संजय कुम सौरभ सिंह प्रदीप कुमार सर्विलांस 
आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय पेश किए गए न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिए गए