अलीगढ़:- विक्रम संवत 2080 को विश्व हिंदू परिषद गौरक्षा विभाग ,हरिगढ़ (उ०प्र०) की एक महत्त्वपूर्ण बैठक चंडौस स्थित शिव पैलेस में आयोजित हुई
अलीगढ़:- चंडौस केंद्रीय पदाधिकारी एवं प्रचारक भावराव ने विषय रखते हुए गौ संरक्षण एवं संवर्द्धन के विभिन्न उपायों के ऊपर मार्गदर्शन दिया जिसमें गौ आधारित कृषि पर बल दिया गया। साथ ही किसान भाइयों के प्रशिक्षण की भी आवश्यकता बताई। जिससे यूरिया और डीडीटी की बजाय गोबर खाद और "गौकृपा अमृतम" का प्रयोग करते हुए। खेती हो फलस्वरूप कृत्रिम रसायनों से होने वाले दुष्प्रभाव से देश को बचाया जा सके।
इसके साथ ग्राम स्तर से टोली निर्माण करते हुए। गौ-सेवा किये जाने पर बल दिया।
इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष जगदीश दीक्षित (प्रान्त गौरक्षा प्रमुख) , जितेंद्र उपाध्यक्ष( विभाग मंत्री) ,रमाकांत सिंह(विभाग सह- मंत्री),दिनेश भारद्वाज(प्रान्त मंत्री),प्रतीक रघुवंशी(मीडिया प्रमुख - हरिगढ़), खैर अध्यक्ष परमेश्वर भारद्वाज ,खैर संयोजक अनमोल पंडित रिश्रा ,भूरा सोलंकी उपाध्यक्ष खैर
संदीप शर्मा (गौसेवक) सुधीर शर्मा,हरीश भारद्वाज ,विकास कुमार शर्मा
आदि लोग उपस्थित रहे।