03 करोड़ 45 लाख रुपये की अचल संपत्ति को कुर्क किया गया । 

03 करोड़ 45 लाख रुपये की अचल संपत्ति को कुर्क किया गया । 

जनपद गाज़ीपुर 
 
 गाजीपुर पुलिस द्वारा धारा 14(1) उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986  विरुद्ध गैंग लीडर रामज्ञान यादव पुत्र बहोरन यादव द्वारा अपने परिजनो के नाम संयुक्त सपत्ती कीमत लगभग 03 करोड़ 45 लाख रुपये की अचल संपत्ति को कुर्क किया गया । 
अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत प्रभारी निरीक्षक / विवेचक थाना कोतवाली  गाजीपुर प्रेषित एवं पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा की गयी संस्तुति पर अभियुक्त रामज्ञान यादव  पुत्र बहोरन यादव निवासी इस्लामाबाद थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर द्वारा अपनी पत्नी सरिता यादव अपने भाई रामध्यान सिंह यादव व भाई रामध्यान सिंह की पत्नी जशवंती देवी निवासीगण इस्लामाबाद थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर  के नाम की संयुक्त सपत्ती एक गिरोह बनाकर लोक व्यवस्था को अस्त-व्यस्त करने अपने स्वयं के तथा अपने गैंग के सदस्यों के लिए आर्थिक तथा भौतिक व अन्य लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से अकेले एवं सामूहिक रूप से आपराधिक कार्य तथा समाज विरोधी क्रियाकलापों में  अर्जित बेनाम अचल संपत्ति निम्न है-
1-अभियुक्त रामज्ञान यादव द्वारा अपने नाम से मौजा इस्लामाबाद परगना व तहसील गाजीपुर स्थिति आ0न0-118 रकबा 0.0680 में से 340 वर्ग मीटर भू-सम्पत्ति है । 2.अभियुक्त रामज्ञान यादव द्वारा अपनी पत्नी  सरिता यादव व अपने भाई की पत्नि जशवंती देवी के नाम से मौजा महराजगंज परगना व  तहसील  गाजीपुर स्थिति आ0न0-342 रकबा  2.641 में से 298.5 वर्ग मीटर भू-सम्पत्ति है ।  
3.अभियुक्त द्वारा अपने भाई रामध्यान सिंह यादव के नाम से मौजा सराय मुनिबाबाद परगना व तहसील गाजीपुर स्थिति आ0नं0-3,रकबा 0.224 में से रकबा 0.076 हेक्टेयर,आ0नं0-40 रकबा 0.625 हेक्टेयर में से रकबा 0.076 हेक्टेयर की भू-सम्पत्ति है । 
4.अभियुक्त द्वारा अपने भाई पत्नी जशवंती देवी के नाम से मौजा जलालाबाद परगना व तहसील गाजीपुर स्थिति आ0नं0-39 रकबा 0.641 हेक्टेयर में से 254 वर्ग मीटर भू-सम्पत्ति है । 
 जिसकी कीमत कुल मिलाकर 03 करोड़ 45 लाख रुपये की अचल संपत्ति को कुर्क किया गया। 
 आपराधिक इतिहास– 
 गैंग लीडर रामज्ञान यादव  पुत्र बहोरन यादव निवासी इस्लामाबाद थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर 
1-मु0अ0 सं0-1277/2015 धारा 3(1) उ0प्र0 गुण्डा गर्दी 1970 थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर 
2-मु0अ0सं0-729/2020 धारा 7 दण्ड विधि संशोधन अधिनियम 1932 धारा 143/188/269/283 भादवि कोतवाली गाजीपुर ।

वाराणसी मंडल ब्यूरो चीफ पंकज झा