टोल बचाने के चक्कर में गांवों से होकर गुजरने वाले वाहनों को रोकने की मांग, डीएम को लिखा पत्र

टोल बचाने के चक्कर में गांवों से होकर गुजरने वाले वाहनों को रोकने की मांग, डीएम को लिखा पत्र

संवाददाता अजय कुमार

बालैनी।मेरठ-बागपत हाइवे पर बालैनी के समीप बने टोल प्लाजा के पास बने मार्ग से गुजरने वाले वाहनों से ग्राम  प्रधान, स्कूल संचालक हुए परेशान। जिलाधिकारी व एनएचएआई को लिखा पत्र। समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।

मेरठ-बागपत हाइवे पर बालैनी के समीप टोल प्लाजा बना है तथा उससे थोड़ा पहले ही एक रास्ता अमीपुर बालैनी और बाखरपुर बालैनी गाँव में जाता है तथा टोल से आगे निकलता है। टोल बचाने के चक्कर मे भारी संख्या में वाहन चालक दिनरात उधर से गुजरते हैं।अमीपुर बालैनी की ग्राम प्रधान कमलेश देवी,बाखरपुर बालैनी की प्रधान गीता देवी, धर्म पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर मनोज यादव, आदर्श प्राथमिक विद्यालय नम्बर 3 के प्रधानाध्यपक जगदीश चन्द्र ने एनएचआई के अधिकारियों व डीएम को पत्र भेजकर बताया कि ,निकलने वाले वाहनों के तेज हॉर्न बजने की वजह से बच्चों की पढ़ाई में व्यवधान तथा छुट्टी के समय दुर्घटना का खतरा बना रहता है। कई बार ग्रामीण के साथ दुर्घटना भी हो चुकी है तथा वाहनों के गुजरने से गाँव रास्ते भी टूटने लगे हैं जिससे ग्रामीण परेशान हैं। स्कूल संचालको और ग्राम प्रधानों ने वाहनों को इन मार्गो से रोकने की मांग की है