पिलाना क्षेत्र के 11 निशानेबाजों का जिलास्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन
संवाददाता अजय कुमार
बालैनी।डौलचा की रॉयल शूटिंग एकेडमी मेंं आयोजित इंटर कॉलेजों की ब्लॉक स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में पिलाना ब्लॉक के इंटर कॉलेजो के छात्रों ने प्रतिभाग करते हुए 11 शूटरों ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया क्वालीफाई।
डौलचा गांव की रॉयल शूटिंग एकेडमी पर देव इंटर कॉलेज डौलचा की ओर से ब्लॉक स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में पिलाना ब्लॉक के मोइन मलिक और केतन चौधरी ने अंडर 17 वर्ग में तथा वंश,आर्यन,अमन और अभिनव ने अंडर 19 वर्ग में बेहतर निशाने लगाए।छात्राओं में रुचि और गुंजन ने 10 मीटर पिस्टल तथा प्रिंस, सौरभ व गौरव ने छात्र वर्ग में 10 मीटर पिस्टल से निशाने साधते हुए जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया। प्रतियोगिता एकेडमी के कोच संदीप यादव की देखरेख में सम्पन्न हुई। इस दौरान प्रधानाचार्य मुकेश यादव, महकार यादव, तरुण तोमर आदि मौजूद रहे।