देश की आधी आबादी के साथ मजाक , सिर्फ चुनावी स्टंट : विश्वास चौधरी
महिला आरक्षण बिल पर रालोद की टिप्पणी
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत।केंद्र सरकार द्वारा महिला आरक्षण बिल को कानूनी जामा पहनाने के मुद्दे पर रालोद ने अपना रूख स्पष्ट किया है, प्रदेश प्रवक्ता विश्वास चौधरी ने विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि ,राष्ट्रीय लोकदल हमेशा आधी आबादी को उनका सामाजिक , आर्थिक और संवैधानिक अधिकार देने का पक्षधर रहा है तथा विधानसभा चुनाव के दौरान भी पार्टी ने सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने की बात अपने घोषणापत्र में शामिल की थी ।
आधी आबादी को लोकसभा और विधानसभाओं में एक तिहाई आरक्षण देने संबंधी बिल पेश कर केंद्र सरकार इस मुद्दे पर विवाद खड़ा करके चुनावी लाभ लेने की कोशिश कर रही है जबकि ,आधा अधूरा आरक्षण देश में महिला अधिकार आंदोलन खड़ा करेगा , सरकार इस मुद्दे पर बिल्कुल गंभीर नहीं हैं ।कहा कि,केंद्र सरकार द्वारा पेश किया गया महिला आरक्षण बिल ,महज एक चुनावी स्टंट है ,यदि सरकार की मंशा मातृशक्ति को आरक्षण देने की होती ,तो इसे तुरंत प्रभाव से लागू किया जाता और उनके हिस्से का हक 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जाता ,लेकिन संसद में पेश किए गए बिल से साफ पता चलता है कि बिना जनगणना व सीटो का परिसीमन हुए बिना आरक्षण लागू नहीं किया जा सकता, इसलिए सरकार की मंशा देश की आधी आबादी को बेवकूफ बनाकर वोट बटोरने की है ।
कहा कि ,महिलाओं को पुरुषों के बराबर आरक्षण न देकर केंद्र सरकार मातृशक्ति का हक छीन रही है , ऐसे में राष्ट्रीय लोकदल ,सरकार के इस कदम का विरोध करते हुए महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण तुरंत प्रभाव से लागू किए जाने की मांग करता है।