बैंकर्स के साथ बैठक ,जनपद स्तरीय अधिकारी और बैंकर्स में अच्छा हो कॉर्डिनेट: जिलाधिकारी

बैंकर्स के साथ बैठक ,जनपद स्तरीय अधिकारी और बैंकर्स में अच्छा हो कॉर्डिनेट: जिलाधिकारी

••भेजी गई फाइलों के निस्तारण में देरी पर कठोरतम और दंडात्मक होगी कार्रवाई : जेपी सिंह

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत ।जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में आयोजित जिला स्तरीय समिति की त्रैमासिक बैठक में बैंकर्स  को पीएम स्वनिधि एवं अन्य सरकारी योजनओं में बैंकों को प्रेषित ऋण पत्रावलियों का निस्तारण समय से करने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने कहा, जिन बैंकों पर फाइल लंबित हैंं, वे बैंक ऐसी फाइलों का त्वरित गति से निस्तारण करें अन्यथा ऐसे बैंक प्रबंधकों के खिलाफ कठोरतम और दंडात्मक ,दोनों ही कार्यवाही की जाएंगी ।जिलाधिकारी ने कहा, सरकार की प्रायोजित विभिन्न योजनाओं के लोन देने में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, जो बैंक प्रबंधक अपने उद्देश्य की पूर्ति के लिए फाइलों का निस्तारण नहीं कर रहे हैं ,उन्हें चिन्हित किये जाने के भी निर्देश दिए गए।
 
जिलाधिकारी ने कहा बैंक को हर सुविधा दी जाएगी, लेकिन आम व्यक्ति को परेशान ना करें,अनावश्यक रूप से उनके बैंक में चक्कर नहीं लगवाएं। व्यक्ति का समय अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसलिए उनका काम समय से मानक अनुरूप किया जाए । बैंक से जुड़ी हर योजना का व्यक्ति को लाभ मिलना चाहिए । इस अवसर पर लीड बैंक मैनेजर राजेश पंत , डीसी एनआरएलएम ब्रजभूषण सिंह सहित बैंकर्स तथा संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।