धूमधाम से निकाली गई शिव बारात, होती रही पुष्पवर्षा व स्वागत, बाराती बने भूत, प्रेत, पिशाच व अघोरी

धूमधाम से निकाली गई शिव बारात, होती रही पुष्पवर्षा व स्वागत, बाराती बने भूत, प्रेत, पिशाच व अघोरी

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा ।श्री धार्मिक रामलीला कमेटी के तत्वाधान में गुरुवार को भगवान शिव की बारात उल्लास के साथ निकाली गई। नंदी पर सवार होकर महादेव निकले, तो श्रद्धा, भक्ति और आस्था की त्रिवेणी में श्रद्धालु भी गोते लगाने लगे। 

इस दौरान शिवजी की बारात में साथ चल रहे भूत, पिशाच, गंधर्व, अघोरी आदि का वेष धरे नृत्य करते बाराती शिव बारात की कल्पना को जीवंत कर रहे थे। मोहक झांकियों ने सभी को मुग्ध कर दिया।

कस्बे के गांधी प्याऊ पर होने वाली रामलीला का गुरुवार को शिव बारात के साथ शुभारम्भ हो गया। बारात में बैंड पार्टियों ने मधुर भक्ति धुनों पर श्रद्धालुओं को थिरकने पर विवश कर दिया। भगवान श्री महादेव की बारात धार्मिक गौशाला से प्रारम्भ होकर पूरे कस्बे का भ्रमण कर रामलीला मंचन स्थल गांधी प्याऊ पर जाकर सम्पन्न हुई। 

कस्बे में चौराहों पर तथा जगह जगह पुष्प वर्षा और आरती से भगवान आशुतोष का स्वागत किया गया। मुख्य संयोजक प्रधान दीपक शर्मा, उपप्रधान संदीप प्रजापति, आदेश धामा, चन्द्रमोहन दहिया, पुष्पेन्द्र कुमार, इंजी नरेश शर्मा, रविकांत शर्मा, रविन्द्र धामा, योगेश यादव, एड हर्ष भारद्वाज, अमित झा, हरिओम, हेमंत, धीरज रहे।