डेंगू के लक्षण मिलने पर चिकित्सकों को जरूर दिखाएं, खून की जांच भी कराते रहें : डा पंकज कुमार
ब्यूरो डा योगेश कौशिक
बड़ौत | नगर के दिल्ली रोड स्थित नीरज मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ पंकज कुमार ने कहा कि, डेंगू मे लापरवाही हो सकती है जान लेवा साबित। डेंगू के लक्षण नजर आते ही चिकित्सकों से परामर्श लें।
डॉ पंकज कुमार ने बताया कि, बुखारों का प्रकोप चल रहा है ,बदलते मौसम में वायरल ,मलेरिया और डेंगू मुख्य होते हैं | इनमें डेंगू को अन्य बुखारों के मामले में अत्यंत गंभीर माना जाता है | वर्तमान में जनपद बागपत के सामूहिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राइवेट हॉस्पिटल में भी डेंगू बुखार के अत्यधिक मामले प्रकाश में आ रहे हैं |
प्रेस से वार्ता के दौरान डॉ पंकज कुमार ने बताया कि, डेंगू एक तरह का वायरल बुखार ही है, हमें इसमें लापरवाही नहीं करनी चाहिए | मौसम के साथ साथ मच्छरों का प्रकोप भी तेजी से बढ़ता जा रहा है | समय-समय पर खून की जांच करानी चाहिए ,ताकि डेंगू जेसी बीमारी से छुटकारा पाने में सफल रहें | डेंगू के लक्षण नजर आते ही चिकित्सकों से परामर्श लें |