अवैध तमंचे के साथ युवक गिरफ्तार,जिंदा कारतूस भी बरामद
कुड़वार थाना पुलिस को मिली सफलता
कुड़वार सुल्तानपुर-जिले के कुड़वार थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध देशी तमंचे व जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के खिलाफ पुलिस ने आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर युवक को पुलिस ने जेल भेज दिया है।
आपको बताते चलें कि सोमवार को कुड़वार थाना पुलिस ने क्षेत्र के देवलपुर पुलिया के पास से एक युवक को अवैध देशी तमंचा 315बोर व एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक गौरीशंकर पाल ने बताया कि दारोगा राम विलास यादव व दीवान राम कुमार यादव,प्रतीक गौतम, रोहित कुमार थाना क्षेत्र के चितईपुर की तरफ गश्त में जा रहे थे।देवलपुर पुलिया के पास संदिग्ध युवक की तलाशी ली।उसके कब्जे से एक देशी तमंचा 315बोर व एक जिदा कारतूस बरामद कर दोपहर करीब 1.30बजे गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम अब्दुल रहमान उर्फ अबुसाद पुत्र स्व मुहम्मद अलीम गांव निवासी मीरापुर थाना कुड़वार बताया।जो कि क्षेत्र में किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में था लेकिन पुलिस की सक्रियता के चलते गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।