थाना धम्मौर पुलिस टीम द्वारा चोरी घटना का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर अवैध तमंचा व चोरी का सामान बरामद किया गया ।

थाना धम्मौर पुलिस टीम द्वारा चोरी घटना का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर अवैध तमंचा व चोरी का सामान बरामद किया गया ।

 थाना धम्मौर की पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 344/2022 धारा 457/380/411 भा0द0वि0 से सम्बन्धित प्रकाश में आये अभियुक्तगण  1. शनि कुमार पुत्र राम शंकर निवासी खेतकुरी मनभवना थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर 2.  विकास कुमार पुत्र बुद्धिराम निवासी खेतकुरी मनभवना जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया 
         पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद सुलतानपुर के दिशा निर्देश में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्ग दर्शन व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में व प्र0नि0 श्याम सुन्दर के कुशल निर्देशन में थाना धम्मौर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 344/22 धारा 457/380/411 भा0द0वि0 से सम्बन्धित प्रकाश में आये अभि0गण 1. शनि कुमार पुत्र राम शंकर निवासी खेतकुरी मनभवना थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर 2.  विकास कुमार पुत्र बुद्धिराम निवासी खेतकुरी मनभवना जनपद सुलतानपुर को अमेठी बार्डर पुल से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे  चोरी का सामान  एक बोरी में 6 पीस कृत्रिम फूल गुलदस्ता , एक हरे रंग का बडा तथा दो छोटे टुकडे गुलाबी रंग का जयमाल सेट कपडा, व एक इलेक्ट्रानिक गुब्बारा फुलाने की मशीन तथा दूसरे बोरी से घोडा पत्ती हरे रंग की कुल 27 पीस तथा तीसरी बोरी में एक अदद 32 इंच का एल0ई0डी0 टीवी सैमसंग कम्पनी की तथा उसका रिमोट बरामद किया गया तथा गिरफ्तारी के दौरान मु0अ0सं0 347/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम अभि0 शनि कुमार पुत्र राम शंकर के कब्जे से एक अदद चाकू की बरामदगी की गयी तथा मु0अ0सं0 348/22 धारा 9/25 आर्म्स एक्ट बनाम अभि0 विकास कुमार पुत्र बुद्धिराम के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया ।  अभियुक्तगणो को चालान कर मा0 न्यायालय सुलतानपुर रवाना किया गया । 

नाम पता अभियुक्तगणः- 1. शनि कुमार पुत्र राम शंकर निवासी खेतकुरी मनभवना थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर 
 2.  विकास कुमार पुत्र बुद्धिराम निवासी खेतकुरी मनभवना जनपद सुलतानपुर
बरामद सम्पत्ति का विवरण – 1. कृत्रिम फूल गुलदस्ता 6 पीस 
       2. एक हरे रंग का बडा तथा दो छोटे टुकडे गुलाबी रंग का जयमाल सेट कपडा
       3. एक इलेक्ट्रानिक गुब्बारा फुलाने की मशीन 
       4. घोडा पत्ती हरे रंग की कुल 27 पीस 
       5. एक अदद सैमसंग कम्पनी का एल0ई0डी0 टीवी 32 इंच तथा उसका रिमोट । 
     6. एक अदद चाकू ।
     7. एक अदद तमन्चा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
गिरफ्तारी करने वाली टीमः- 
1. उ0नि0 गुलवीर सिंह
2. का0 मयंक शुक्ला
3. का0 अंकेश सिंह
4. का0 अंकित गुप्ता