बारात में हुई नगदी चोरी का कोतवाली देहात पुलिस ने किया खुलासा
श्याम सुंदर बोले-सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए थे चोर,
सुल्तानपुर-शनिवार को देहात कोतवाली पुलिस ने बारात में हुई चोरी का खुलासा करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जानकारी देते हुए कोतवाली देहात थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर ने बताया कि बीते 7सितंबर को जौनपुर से मां भगवती मैरिज लांन पकड़ी में आई बारात में हुई चोरी की घटना कारित की गई थी।जिसमें जांच करने पर सीसीटीवी एवं इलेक्ट्रानिक साक्ष्यों को जुटाते हुए तथा वादी द्वारा पहचान करने पर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। 68000रुपए चोरी हुए में से 41500रुपये पकड़े गए लोगों के पास से बरामद किया गया।उन्होंने बताया कि शादी में हुई वीडियोग्राफी के आधार पर चोरी की घटना में शामिल अरवाज पुत्र लियाकत के पास से 26000रूपये व पंकज वर्मा पुत्र सोबरन वर्मा के पास से 15500रुपये व घटना में शामिल मोटर साइकिल को थाना क्षेत्र के उचहरा पुल थाना कोतवाली देहात के पास से सुबह करीब 10बजे गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि स्थानीय थाना पर मुकदमा दर्ज कर दोनों युवकों को माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।