पीआरडी जवान के परिवार ने किया रोड जाम लगे प्रशासन मुर्दाबाद  के नारे  

पीआरडी जवान के परिवार ने किया रोड जाम लगे प्रशासन मुर्दाबाद  के नारे  

  कुड़वार/सुल्तानपुर 

पीआरडी जवान पर हमला करने वाले मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज ग्रामीणों का प्रदर्शन। 

कुड़वार थाने के सामने सुल्तानपुर-हलियापुर मार्ग को जाम कर परिजन व ग्रामीण कर रहे प्रदर्शन। आरोपियों के साथ साथ सांठ-गांठ का परिजनों ने लगाया आरोप। पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के लग रहे नारे। सूचना पर पहुंचे सीओ सिटी शिवम मिश्रा परिजनों की मान मनौव्वल में जुटे। चार दिन पूर्व  पीआरडी जवान रणजीत तिवारी को हमलावरों ने बनाया था गोली का निशाना। लखनऊ में चल रहा इलाज। मुख्य आरोपी को पकड़ने में नाकाम पुलिस ने दो अज्ञात को गिरफ्तार कर कल भेजा था घंटो मान मनौव्वल के बाद सी ओ सिटी शिवम मिश्रा व सदर तहसीलदार केशव प्रसाद सिंह,थाना प्रभारी निरीक्षक गौरीशंकर पाल के मौजूदगी में सरकौडा मजरे पंडित का पुरवा गांव पीआरडी जवान गोलीकांड में फरार चल रहे आरोपी के घर की घंटों तक हुई पैमाईश।आरोपी के घर का काफी अंश सरकारी तालाब की भूमि पर बना मिला।कानूनगो  भदाई राम, लेखपाल रईस अहमद,विपिन यादव, दिवाकर यादव की टीम ने घंटों तक की नापजोख,कुछ अंश आरोपी का घर तालाब की भूमि पर बना गया पाया। तहसीलदार केशव प्रसाद सिंह बोले, तालाब की भूमि को कराया जाएगा खाली, कानूनी कार्रवाई करते हुए हटाया जाएगा अतिक्रमण।